Sunday 11 March 2012

शरीर के स्कैन के खिलाफ फतवा जारी ?


दारूल उलूम देवबंद ने पूरे शरीर के स्कैन के खिलाफ फतवा जारी कर कहा है, कि यह शरीया कानून के खिलाफ है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक हवाई अड्डे पर पूरे शरीर की जांच के बाद एक व्यक्ति ने यह सवाल उठाया था, जिसकी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को फतवा जारी किया गया, फतव में पूरे शरीर की स्कैनिंग को इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ बताते हुए कहा गया है कि पुरुषों या महिलाओं को अन्य पुरुष या महिलाओं द्वारा नग्न देखा जाना शरीया कानून का उल्लंघन है.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...