Sunday, 4 March 2012

ब्लैकमेल कर ग्रुप सेक्स करवाता रहा शिक्षक

तूतीकोरन- तमिलनाडु में एक कॉलेज प्रवक्ता और उसके दो साथियों को एक नाबालिग छात्रा को न्यूड फोटो के जरिए ब्लैकमेल करके दो साल तक बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी प्रवक्ता एक कोचिंग सेंटर भी चलाता है, पीड़ित छात्रा कोचिंग में पढ़ने आती थी आरोपी ने अपने दो साथियों की मदद से छात्रा को नशीला पेय पिला कर बेहोश कर दिया और फिर उसके न्यूड फोटो खींच लिए न्यूड फोटो के जरिए वो और उसके दो साथी साल 2009 से ही 16 वर्षीय छात्रा के साथ सेक्स संबंध बना रहे थे, आरोपी ने छात्रा के साथ शादी करने का वादा भी किया था मामले की जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद बुधवार को शिक्षक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया ...

1 comment:

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...