Tuesday 13 March 2012

अन्ना हजारे का चुनावों पर कोई असर नहीं रहा - स्वामी अग्निवेश


गाजियाबाद. टीम अन्ना 'लिव इन रिलेशनशिप' के समर्थन में आगे आई है टीम के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण ने कहा है कि लोगों को बदलते समाज के सच के साथ इसे स्वीकार कर लेना चाहिए, भूषण के मुताबिक लिव इन
रिलेशनशिप का विरोध नहीं होना चाहिए.
गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में शांति भूषण ने कहा, सामाजिक मूल्य बड़ी तेजी से बदल रहे हैं और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए विधानसभा चुनाव के बारे में शांति भूषण ने कहा कि अन्ना फैक्टर ने अपना असर दिखाया है और चुनावी नतीजों को देखने से यह बात साफ हो जाती है,
वन्ही आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश ने अन्ना हजारे पर एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा है कि अन्ना हजारे का हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनावों पर कोई असर नहीं रहा.- जन लोकपाल आंदोलन को लेकर देश भर में जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध माहौल बना था, बदकिस्मती से उसको कायम नहीं रखा जा सका विशेष बातचीत में स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अन्ना की मुहिम फेल होने के पीछे कारण अन्ना का अभियान भ्रष्टाचार के विरुद्ध नहीं होकर कांग्रेस के विरुद्ध हो गया है.
आपकी राय क्या आप शांति भूषण आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश की राय से सहमत हैं ? इस मुद्दे पर अपना नज़रिया संतुलित शब्दों में जाहिर कीजिए.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...