Tuesday 13 March 2012

उस दिन-पाक का मिट जाता नामो निशां ?


लश्कर- ए- तैयबा और हूजी की आतंकी गतिविधि के बारे में खबरदार करने और जवाबी कार्रवाई की रणनीति बनाने में इजरायल की विश्व प्रसिद्ध खुफिया एजेंसी मोसाद भारतीय एजेंसियों से संपर्क में है इजरायली राजनयिक पर हमले की जांच की सुई पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों की ओर इशारा
कर रही है.
परोक्ष रूप से आतंकवाद का संचालन करने वाले पाकिस्तान की स्थिति ऐसी नहीं होती, यदि 1980 के दौर में भारत और इजरायल संयुक्त रूप से पाक के परमाणु ठिकानों पर हमला करने में कामयाब हो जाते जी हां, भारत और इजरायल के बीच खुफिया संबंध बहुत पुराने हैं.
 एशियन एज अखबार ने एक अमेरिकी पुस्तक के हवाले से लिखा है कि, 1982-83 में भारत और इजरायल पाक के परमाणु ठिकानों पर हमला करने वाले थे उस समय पाकिस्तान परमाणु बम बनाने में लगा हुआ था इसकी खुफिया सूचना भारत को मिल गई इस खबर से भारत परेशान हो गया तब इजरायल ने भारत को पाक के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की सलाह दी दोनों ने गुप्त रूप से इसकी तैयारी शुरू कर दी 1983-84 में पाक के कहुता परमाणु रिसर्च सेंटर पर हमले की योजना बनाई गई.
किताब के मुताबिक, इजरायल और भारत के पाकिस्तान हमले की सूचना अमेरीका की खुफिया एजेंसी सीआईए के हाथ लग गई उसने इस बात की जानकारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक को दे दिया पाकिस्तानी आर्मी भारत और इजरायल के संयुक्त हमले का जवाब देने के लिए तैयार हो गई.
किताब के मुताबिक, पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख के.एम आरिफ ने जवाबी हमले की पूरी तैयारी कर ली थी उस समय अमेरिका ने भारत को चेतावनी जारी की कि यदि उसने पाकिस्तान पर हमला किया तो वह भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ से हिस्सा लेगा पाक की तरफ से अमेरिका को खड़ा देख भारत ने इस ऑपरेशन को रद्द कर दिया यदि उस समय सीआईए ने जानकारी लीक नहीं की होती, तो आज पाकिस्तान की स्थिति कुछ और ही होती.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...