बीबीसी संवाददाता
के पैमाने पर तोल कर ज्यादा देखा जाता है.पहला मामला नहींआरुषि हत्याकांड मामले में भी पुलिस ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरुषि के चरित्र पर ही सवाल उठाए थे. उधर कोलकाता में भी एक नाइटक्लब गई महिला के कथित बलात्कार की पड़ताल करने के बजाए, छींटाकशी इस बात पर ज्यादा हुई कि एक महिला का रात को नाइटक्लब जाने का क्या मतलब. ममता दीदी की बातें आपने सुनी ही होंगी. पश्चिम बंगाल सरकार को लगता है कि बलात्कार के मामले इसलिए सामने आ रहे हैं ताकि तृणमूल की छवि खराब की जा सके. बलात्कार पीड़ितों की बात इस राजनीति में कहीं दब ही गई. उधर दक्षिण के कुछ पूर्व मंत्रियों की मानें तो पुरुषों को उकसाने के लिए छोटे कपड़े पहनी लड़कियाँ दोषी होती हैं. हाँ इन नेताओं को जरूर खुली छूट है कि वो अपने मोबाइल फोन पर कथित पोर्न सामग्री का मजा ले सकते हैं. नैतिकता के ठेकेदारों के मुताबिक बलात्कार की वजह कुछ भी हो सकती है- लड़की के कम कपड़े, रात को अकेले जाने की हिमाकत, पार्टी के लिए नाइटक्लब जाने की जुर्रत.. वगैरह वगैरह. यानी घटना कैसी भी हो, जाँच हुई हो या न हुई हो..'पीड़ित ही दोषी है' वाली मानसिकता हावी रहती है. बलात्कार जैसा जुर्म अदालत में साबित करना न करना तो दूर की बात है, इस कानूनी प्रक्रिया से पहले ही कई बार महिला की इज्जत तार-तार कर दी जाती है. बलात्कार के मामले में दोष-निर्दोष का फैसला तो क़ानून की अदालत करती है लेकिन इससे पहले जनता की अदालत अकसर अपना फैसला सुना देती है.... 'पीड़ित ही दोषी है'.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !