मंजरी जोशी दूरदर्शन की लोकप्रिय समाचार वाचिका रही हैं. हिन्दी की शुरूआती टेलीविज़न समाचार वाचिकाओं में से एक हैं. इन्हें फ्रेंच और रुसी भाषाओँ का भी ज्ञान है. बच्चों की कई कहानियों का इन्होने रूसी भाषा से हिंदी में अनुवाद किया है. इन्होने बच्चों के लिए शास्त्रीय संगीत से सम्बंधित एक किताब भी लिखी है. प्रसिद्ध कवि-पत्रकार रघुवीर सहाय की सबसे बड़ी बेटी.
मंजरी जोशी के साथ मीडिया और उससे जुड़े कई मुद्दों पर मीडिया खबर.कॉम के संपादक पुष्कर पुष्प से हुई बातचीत के मुख्य अंश ( दरअसल यह इंटरव्यू कई साल पुराना है. साल 2003 में लिया गया था. कालेज के दिनों में एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में. मेरा पहला इंटरव्यू. लेकिन इंटरव्यू में कही गयी कुछ बातें अब भी प्रासंगिक हैं. इसलिए इसे मीडिया खबर पर प्रकाशित कर रहे हैं. )
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !