तीसरे मोर्चे को फिर से सक्रिय करने की कोशिश ? |
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वामपंथी नेताओं प्रकाश करात, वंदा करात, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा तथा तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को भी न्यौता भेजे जाने की प्रबल सम्भावना है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त संसद के बजट सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिये दिल्ली में हैं और सूत्रों के मुताबिक वह विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करके उन्हें शपथग्रहण समारोह में शिरकत का न्यौता देंगे।
राजनीतिक हलकों में इसे तीसरे मोर्चे को फिर से सक्रिय करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच, शहर के बड़े मैदानों में शुमार लामार्टीनियर प्रांगण में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह को सपा द्वारा अपना शक्ति प्रदर्शन किये जाने के मौके के रूप में भी देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !