Friday, 13 April 2012

खबर को पढ़ आप टीवी देखना भूल जाएंगे ?

 मेरठ जिले के रार्घना गांव में एक टीवी के अचानक फट जाने से एक महिला की मौत हो गई, इस हादसे में उसका पति और तीन वर्ष का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, थाना सरधना प्रभारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार रात बताया कि गांव रार्घना में नितिन (32 वर्ष) अपनी पत्नी पूनम (28 वर्ष) व तीन साल के बेटे के साथ घर में टीवी देख रहे थे, तभी टीवी तेज आवाज के साथ फट गया और उससे तीनों लोग घायल हो गए, उपचार के दौरान पूनम की मौत हो गई, थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि टीवी में विस्फोट संभवत: गैस के रिसाव के कारण हुआ था.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...