Wednesday, 30 May 2012

अण्णा हजारे व रामदेव के खिलाफ कोर्ट में केस ?


इंदौर- सांसदों के प्रति टिप्पणी को लेकर इंदौर के एक मतदाता ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे व बाबा रामदेव के खिलाफ निजी परिवाद पेश किया है, सोमवार को परिवाद न्यायिक दंडाधिकारी ओपी बोहरा की अदालत में अधिवक्ता इंद्रजीतसिंह भाटिया ने धारा 109,124, 420,499,500, 511 के तहत दायर किया, उसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में बाबा रामदेव ने 1 मई 2012 को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में कहा था कि देश के सांसद जाहिल, गंवार, भ्रष्ट हैं, इनमें से कई हत्यारे व डकैत हैं, यह सांसदों का अपमान है और बाबा के इस कथन का अण्णा हजारे ने भी समर्थन किया है, परिवाद में कहा गया कि सांसदों को देश के 70 करोड़ मतदाता लोकतांत्रिक तरीके से चुनते हैं, इसलिए एक मतदाता के नाते परिवादी आहत हुआ है, अदालत ने परिवाद स्वीकार कर सुनवाई के लिए 28 जून की तारीख तय की.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क  इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक ...