बापू ने अपने सेवादारों को बुला संगत के सामने ही पंखे न लगवाने के कारण उठक-बैठक करवाई। इस दौरान स्थानीय निकाय मंत्री भगत चूनी लाल, भाजपा नेता मोहिंदर भगत समेत कई गणमान्य व्यक्ति पंडाल में मौजूद थे (देखें तस्वीरें)।
गौरतलब है कि आसाराम बापू इससे पहले भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं। चाहे उत्तर प्रदेश में पत्रकार को पीटने का मामला हो या फिर उनके आश्रम में बच्चों का शव मिलने का। हर बार बापू की मुश्किलें बढ़ी ही हैं। बापू ने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष कर चुके हैं।
आसाराम और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। आसाराम के गुस्से के प्रकोप से न तो नेता बच पाए हैं और न ही उनके अपने भक्त। आसाराम एक बार फिर क्रोधित हुए। लेकिन इस बार निशाना बना उनका खुद का सेवादार। आसाराम जालंधर पहुंचे तो थे सत्संग में लेकिन गर्मी ने उनका पारा बढ़ा दिया। उन्होंने अपने सेवादारों को बुला संगत के सामने ही पंखे न लगवाने के कारण उठक-बैठक करवाई।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !