Tuesday, 29 May 2012

टीचर ने दोस्तों के साथ रात भर किया छात्रा से गैंग रेप


जोधपुर.जिले में गुरु-शिष्या के रिश्ते को दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेमजाल में फांसकर अपने दोस्त के फार्म हाउस पर बुलाया। वहां शिक्षक के अलावा उसके चार दोस्तों ने रात भर किशोरी से दुष्कर्म किया। दूसरे दिन किशोरी को वहीं रखा और फिर शाम में डरा धमका कर उसे गांव के बाहर छोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार यह घटना 26 अप्रैल की बताई गई है। हालांकि सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने सिरियारी थाने में पेश होकर घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों की धमकी तथा लोक-लॉज के भय से रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी होने का कारण बताया गया है.
पुलिस ने बाडिय़ा गांव निवासी आरोपी शिक्षक नरेंद्रसिंह राजपूत व उसके साथी गोटूसिंह उर्फ गोविंदसिंह, भगवानसिंह राजपूत, प्रदीपसिंह राजपूत तथा जयपुर निवासी सागरसिंह शेखावत के खिलाफ किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी सागरसिंह शेखावत की माता भी धनला गांव की उसी स्कूल में शिक्षिका है, जिसके चलते जयपुर के यह आरोपी गांव में अपनी माता के पास रहता है। सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है.
शिक्षक ने प्रेमजाल में फांस किशोरी को बुलाया- सिरियारी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि धनला गांव की 14 साल की पीडि़ता सरकारी स्कूल में आठवीं में पढ़ती है। उसकी ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल के शिक्षक नरेंद्रसिंह राजपूत निवासी बाडिय़ा ने गत 26 अप्रैल की शाम को गांव के दोस्त प्रदीपसिंह व गोटू उर्फ गोविंदसिंह राजपूत की मदद से उसे कृषि फार्म पर बुलाया.
यह कृषि फार्म गोटू उर्फ गोविंदसिंह का है, जहां पहले से नरेंद्रसिंह अपने दोस्त सागरसिंह के साथ बैठा हुआ था। आरोप है कि रात के समय आरोपी शिक्षक व उसके दोस्तों ने डरा धमका कर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटनाक्रम के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और दूसरे दिन शाम को उसे गांव के पास छोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...