Thursday 10 May 2012

रईसजादियों की जरूरतें नहीं हूई पूरी तो ?


चंडीगढ़- अच्छे घरों की लड़कियां दो कॉल सेंटर में काम कर रही थीं तो एक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग लेकिन तीनों को मौके से पकड़ा गया एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए इनके साथ एक लड़की का पति भी था घटना बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम की है
पुलिस ने इनसे चाकू, सिगरेट लाइटर, पेट्रोल स्प्रे बरामद किया है.
शहर में यह पहली घटना है, जब एटीएम लूटने की कोशिश में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है, इनकी पहचान अमृतसर की अमिता, यमुनानगर की मेघा और जगाधरी की मल्लिका के रूप में हुई है, अमिता का पति राजवंत भी लूट में शामिल था, एटीएम लूटने से कुछ समय पहले चारों ने बहलाना में ही किराए पर मकान लिया था.
दीप ने दिखाई बहादुरी- देर रात आरोपियों को पकड़ा गया दीप सिंह की बहादुरी की वजह से, बहलाना के दीप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 2 बजे के करीब वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे, एक्सिस बैंक के पास से गुजरे तो एक लड़की को मुंह ढके एटीएम के बाहर खड़े देखा, वह रुक गए और देखा कि एटीएम से धुआं निकल रहा था और अंदर कुछ काटा जा रहा था, अंदर दो युवतियां और एक युवक भी था. 
करना चाहा हमला- दीप को देख दो युवतियां छिप गईं, लेकिन एक युवती और युवक ने उस पर चाकू से वार करना चाहा, दीप की उनसे हाथापाई भी हुई, शोरशराबा सुनकर वहीं से गुजर रहे सलीम और सुराज रुक गए और चारों को पकड़ लिया, आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
आर्थिक तंगी झेल रहे थे तो बनाया प्लान- राजवंत ने अमिता से घर से भागकर शादी की थी और आर्थिक तंगी झेल रहे थे, राजवंत ने एटीएम लूटने का प्लान रचा, अमिता ने पैसे बांटने का लालच देकर सहेलियों मेघा और मलिका को शामिल किया, इनकी नजर बहलाना में एक्सिस बैंक के एटीएम पर पड़ी, जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता था, राजवंत, अमिता, मेघा कॉल सेंटर में काम करते हैं, मलिका मोहाली में इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...