Tuesday, 29 May 2012

ऑल इंडिया टॉपर इस्मत को यकीन नहीं हुआ ?


नई दिल्ली- मणिपुर के मोहम्मद इस्मत सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में कुल 500 अंकों में 495 अंक हासिल कर देश भर में अव्वल रहे, लेकिन गुवाहाटी क्षेत्र के इस छात्र को अभी तक अपनी सफलता का यकीन नहीं हो रहा है, इस्मत का कहना है कि उनके और उनके परिवार का सपना सच हो गया है, अपनी खुशी जाहिर करते हुए वह बताते हैं कि उनके पिता प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं, इसलिए उनके लिए तो यह खबर खासतौर पर बहुत खुशी देने वाली है. 

इस्मत कहते हैं कि उन्हें यह तो पता था कि नतीजा अच्छा ही आएगा, लेकिन ऑल इंडिया टॉपर बन जाऊंगा, यह तो कभी सोचा भी नहीं था, वह बताते हैं कि नतीजा आने के बाद काफी समय तक तो उन्हें टॉपर होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन जब पता चला तो वह पल मेरे लिए अनमोल हो गया.
मणिपुर के जैनथ एकेडमी के साइंस के इस छात्र ने कहा कि जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, पापा की आखों में तो खुशी के आंसू आ गए, इस्मत अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने शिक्षकों को देते हैं. 
अब उनका अगला लक्ष्य सेंट स्टीफेंस कॉलेज है, जहां वह फिजिक्स ऑनर्स करना चाहते हैं, उनका सपना है कि वह आइएएस की परीक्षा में भी टॉप करें, फुटबॉल के शौकीन इस्मत अपनी सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत बताते हैं.
एक नजर में दिल्ली के टॉपर- नंबर 1 490 अंक- क्षितिज जैन (साइंस स्ट्रीम), डीपीएस आरके पुरम
नंबर 2 489 अंक- हिमांशी खत्री (कॉमर्स स्ट्रीम), सेंट माइकल स्कूल, पूसा रोड 489 अंक- संचित टंडन (साइंस स्ट्रीम), एमेटी इंटरनेशनल, मयूर विहार 489 अंक- जतिन किशोर (साइंस स्ट्रीम), बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार 489 अंक- पंखुरी दूदानी (साइंस स्ट्रीम), सरदार पटेल विद्यालय, लोधी रोड
नंबर 3 488 अंक- आर राहुल (साइंस स्ट्रीम), रामजस स्कूल, सेक्टर-4, आरके पुरम 488 अंक- मुदित गुप्ता (कॉमर्स स्ट्रीम), डीपीएस, मथुरा रोड 488 अंक- अखिल जैन (कॉमर्स स्ट्रीम), महावीर मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नानक प्याऊ 488 अंक- इशिथा अग्रवाल (कॉमर्स स्ट्रीम), डीपीएस आरके पुरम 488 अंक- रिया शर्मा (आर्ट्स स्ट्रीम), स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल, पूसा रोड़
आईआईटी टॉपर को मिले 96.4 प्रतिशत- सीबीएसई12वीं के नतीजे जारी होने के साथ ही एक बार फिर से नजर बीती 18 मई को ऑल इंडिया आईआईटी टॉप करने वाले फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल की ओर पड़ी, वजह थी बीते साल सीबीएसई टॉप करने वाले गाजियाबाद के द्रव्यांश शर्मा का आईआईटी दिल्ली टॉप करना, अर्पित अग्रवाल को बारहवीं बोर्ड में 96.4 प्रतिशत अंक मिले है और वह इससे संतुष्ट दिख रहे थे.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...