इसकी जान बचाने के लिए जू के कर्मचारियों ने मां के ममतामयी स्पर्श की व्यवस्था की, लंगूर के इस बच्चे के लिए टेडी बियर लाया गया, नन्हे लंगूर को इसमें मां का रूप व प्रेम नजर आया, दिनभर वह उससे ही लिपटा रहता मानो मां की गोद का एहसास उसे मिल रहा हो.
यहां तक कि वह खाना भी इस टेडीनुमा मां के पास ही बैठ कर खाता है, जू के कर्मचारियों का कहना है एक सप्ताह का होने के बाद इस टेडी को अपनी मां समझता बच्च अब ज्यादा रोता भी नहीं है, वह ठीक से दूध पीने के साथ खाना भी खाने लगा है, जू के अधिकारी जल्द ही इस बच्चे का नामकरण भी करेंगे.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !