एडोल्फ इकमैन - ज्यूज़ को उनके देशों से निकालकर यातनागृहों में भेजने वाला एक मुख्य व्यक्ति इकमैन था. उसने हिब्रू भाषा को पढ़ा और सीखा, ताकि वह ज्यूज़ पर शासन कर सके. यातनागृहों में किए गए कई नरसंहारों में उसका हाथा था. मोसाद द्वारा उसे अर्जेंटीना में पकड़ लिया गया था और मौत की सजा दी गई. |
इल्से कोच - इन्हें कैदियों के प्रति अपने क्रूर रवैये के कारण 'बुचेनवाल्ड की कुतिया' भी कहा जाता था. इल्से कोच की शादी एक अन्य नाजी कार्ल् ओट्टो कोच के साथ हुई थी. वह कैंप के आस-पास पूरी तरह नग्न होकर हाथ में बंदूक लिए घूमती थी और अगर कोई भी उसे देखने की कोशिश करता, वो उसे गोली मार दिया करती थी. इल्से की क्रूरता इतनी अधिक थी कि वह उन लोगों को मार डाला करती थी, जिनके शरीर पर सुंदर टैटू गुदे हुए हैं, ताकि उनकी खाल से उसके घर लैंपशेड्स बनाए जा सकें. युद्ध के बाद उसे कई अपराधों के लिए जेल में रखा गया. सन् 1967 में उसने शर्मिंदगी से डरते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. |
जोसेफ गोएबल्स - डॉक्टर पॉल जोसेफ गोएबल्स जर्मन शासन में प्रोपेगंडा मंत्री थी. पोलियो से पीड़ित होने के कारण उसकी एक टांग नहीं थी. नकली टांग होने के बावजूद उसकी हिम्मत में कोई कमी नहीं थी. युद्ध के बाद वह हिटलर के साथ बर्लिन में रहा और उसने अपनी पत्नी माग्डा और छह जवान बच्चों के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली. |
फ्रैंज स्टैंगल - ऑस्ट्रिया में पैदा हुआ स्टैंगल सोबिबर और ट्रेब्लिंका नरसंहार कैंप्स का कमांडर था. उसने 900,000 लोगों की हत्या की थी. उसने इन हत्याओं की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था मेरा ज़मीर साफ है और मैं केवल अपना दायित्व पूरा कर रहा हूं. सन् 1971 में उम्रकैद की सजा काटते हुए हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई. |
पॉल ब्लोबेल - सोवियत संघ पर जर्मनी के आक्रमण के दौरान पॉल सोंडरकमाडों 4ए का कमांडर था, जो कि उन दिनों यूक्रेन में सक्रिय थे. ब्लोबेल पॉल कीव में घटित बैबी यार नरसंहार के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार था, जिसमें 10,000 से 15.000 लोगों की हत्या कर दी गई थी. बाद में अमेरिकी न्यूरमबर्ग मिलिट्री ट्रिब्यूनल द्वारा उसे मौत की सजा दी गई थी. 8 जून1 1951 को उसे लैंड्सबर्ग जेल में फांसी पर लटकाया गया. |
जोसेफ क्रैमर - क्रैमर, बर्गेन-बेल्सन कंसंट्रेशन कैंप का कमांडेंट था. वह नाजी कैंप्स हजारों लोगों की हत्या का दोषी था. |
अर्नेस्ट काल्टेनब्रनर - ऑस्ट्रिया में पैदा हुए काल्टेनभ्रनर नाजी शासनकाल में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर था. वर्ष 1943 से 1945 के दौरान वह इंटरपोल का अध्यक्ष रहा. जर्मनी में हुए नरसंहारों में उसका हाथ था. न्यूरमबर्ग ट्रायल में उसे मौत का सजा सुनाई गई और 16 अक्टूबर 1946 को फांसी पर लटकाया गया. |
फ्रेडरिक जैक्लीन - फ्रेडरिक करीब 100,000 लोगों की हत्या का दोषी था. यातनागृहों में बंद लोगों की हत्या के का उसका अपना तरीका था, जिसे 'जैक्लीन सिस्टम' कहा जाता था. रुंबुला, बैबी यार और कैमियानेट्स-पोडिलिस्कई नरसंहारों में उसने इस तरीके का इस्तेमाल किया था. युद्ध के बाद 3 फरवरी 1946 को उसे रीगा में फांसी पर लटका दिया गया था. |
ऑस्कर डिर्लेवैंगर - प्रथम विश्व युद्ध के योद्धा डॉक्टर ऑस्कर डिर्लेवैंगर ने 13 वर्ष की दो लड़कियों का बलात्कार किया था, जिसके बाद उससे डॉक्टर टाइटल छीन लिया गया. वह और उसके सैनिक यातनाओं, नरसंहारों और बलात्कार करने में यकीन रखते थे. वह अपने सैनिकों को खुश रखने के लिए इनाम के तौर पर महिलाएं दिया करता था, जिनके साथ उसने बलात्कार करते. 5 जून, 1945 को पोलिश सैनिकों द्वारा पकड़कर पीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गई. |
ओडिलो ग्लोबोनिक - ओडिलो एक चर्चित ऑस्ट्रियन नाजी था। उसपर हजारों ज्यूज़ की हत्या का आरोप था। पकड़े जाने पर ओडिलो ने 21 मई को सायनाइड का कैप्सूल खाकर आत्महत्या कर ली थी. |
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !