Friday 13 July 2012

डीएनए सैंपल के लिए पुलिस ने खुदवाई कब्र मिला कुछ नहीं ?


अपहरण के बाद हत्या के दो साल पुराने एक मामले में दिल्ली पुलिस ने डीएनए सैंपल के लिए कब्र खुदवाई, इस दौरान लोगों ने इसका विरोध किया तो शहरकाजी ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया, हालांकि जिस स्थान पर खुदाई की गई वहां दिल्ली पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
दो साल पहले गुलावठी
थानाक्षेत्र स्थित कुएं में शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने मुस्लिम विधि से अंतिम संस्कार कर दिया, कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस के साथ आए एक आरोपी ने दावा किया गया कि अज्ञात शव दिल्ली के करवाल नगर निवासी अजय उर्फ अज्जू का था, अजय की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी, इसका मुकदमा करवाल नगर थाने में दर्ज हुआ था, आरोपी के दावे को पुख्ता करने के लिए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पिछले दिनों कब्र से शव निकालकर इसकाडीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था, हिंदू के शव को दफनाने को लेकर भी गुलावठी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी .
गुलावठी पुलिस ने शव को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिकारपुर कब्रिस्तान में दफनाया था, कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस छह बार बुलंदशहर आई, लेकिन किसी न किसी वजह से कब्र की खुदाई नहीं हो सकी, गुरुवार को दिल्ली पुलिस सिटी मजिस्ट्रेट एके सिंह, सीओ सिटी लाल साहब यादव नगर पुलिस के साथ कब्रिस्तान पहुंची, हालांकि शव दफनाने वाले सिपाही इसकी सही जगह नहीं बता पाए, इससे लोगों में रोष फैल गया और वह विरोध पर उतर आए, उनका तर्क था कि अगर सिपाहियों को कब्र के बारे में सही जानकारी नहीं है तो किसी दूसरे की कब्र कैसे खुदवा दी जाए, बाद में शहरकाजी से फोन पर बात हुई, जिसके बाद तय हुआ कि सिपाहियों द्वारा बताए गए केवल एक स्थान पर खुदाई होगी, इसके बाद खुदाई हुई, मगर उस स्थान पर पुलिस को हड्डियां नहीं मिलीं, दिल्ली पुलिस खाली हाथ लौट गई...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...