Saturday, 1 September 2012

जैसा करेगा, वैसा भरेगा

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्‍ता शीतलवाड़ ने कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि इस तरह के इंसाफ से लोगों का सिस्‍टम में भरोसा बढ़ता है, उन्‍होंने कहा, हम अपील करते हैं कि नरोडा पाटिया में शांति कायम रहे क्‍योंकि पीडित बदले की कार्रवाई का शिकार होने के डर से सहमे हुए हैं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी की मंत्री को सजा हुई है, अब मोदी को भी आत्‍म अवलोकन करना चाहिए, कांग्रेस प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी ने कहा, हम कोर्ट के फैसले का स्‍वागत करते हैं, यह फैसला मील का पत्‍थर साबित होगा, उम्‍मीद करते हैं कि समूचा देश इस फैसले का सम्‍मान करेगा, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा, जैसा करेगा, वैसा भरेगा

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...