Friday, 21 December 2012

तस्वीर खुद बोलती हैं / The picture speaks for itself


PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर
हाईवे के बीच में घर होना खतरे से खाली नहीं है. चीन के झेनजियांग प्रांत के वेनलिंग में एक योजना के तहत हाईवे का निर्माण हो रहा था. रास्ते की बीच में आने वाले सारे घर तोड़ दिए गए और मालिकों को मुआवजा दे दिया गया. लुओ (67 वर्षीय) नाम के बुजुर्ग ने अपना घर बेचने से मना कर दिया, क्योंकि उसे मुआवजे की रकम कम लगी बाद में सरकार ने उसके घर से मोड़ते हुए सड़क बनाई. कुछ दिनों बाद सरकार के ज्यादा दबाव से लुओ ने बढ़ा हुआ मुआवजा लेकर घर गिरवा दिया.

PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर
ग्रीस के लोगों का मानना है कि जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल उनके देश के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. इस समय यूरोप कर्ज के संकट से जूझ रहा है. पूरे यूरोजोन की हालत पतली है. एक आंदोलनकारी अपने कपड़े उतार एंजेला मार्केल का विरोध कर रहा है. 
PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

भारत के कोलकाता में एक हिन्दू श्रृद्धालु ने धार्मिक प्रथा के दौरान चाकू अपने गले के आरपार उतार लिया. यह लोग बंगाली कैलेंडर के आखिरी दिन शिव की उपासना कर रहे थे.


PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

लीबिया के बेनगाझी शहर में अमेरिकी दूतावास पर भीड़ ने हमला कर दिया. पूरी इमारत को आग के हवाले कर दिया. इसमें राजदूत सहित कुल चार लोगों की जान चली गई थी. यह हमला अमेरिका में  बनी पैगंबर साहब की फिल्म के विरोध में किया गया था. इसमें इस्लाम की गलत छवि को पेश किया गया. 
PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

इस नजारे को देख एकबारगी अलादीन और बगदाद की गलियां याद आ जाती हैं. जहां उसकी शरारतों के हजारों किस्से हैं. काबुल में अपने घर जाने के लिए एक नौजवान शॉर्टकट का सहारा ले रहा है.

PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

चीन में अगले दस सालों तक सत्ता किसके हाथों में होगी, इसके लिए पिछले महीने चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की नेशनल कांग्रेस बैठी. पूरी दुनिया की नजरें इस बैठक पर लगी हुई थीं. शी जिनपिंग अगले दस सालों तक चीन के राष्ट्रपति रहेंगे. इस बैठक के दौरान कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिले.
PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

ग्रीस की राजधानी एथेंस में संसद के बाहर अपने सूली चढ़ाता पुलिसकर्मी. उसके साथ लगभग 4 हजार पुलिसकर्मियों और तटरक्षकों ने वित्त मंत्रालय और संसद के बाहर झूठी फंसी का नाटक रचा कर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग बजट कटौती के फैसले से नाराज होकर ऐसा कर रहे थे.
PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

कभी-कभी ऐसे दृश्य में भी देखने को मिल जाते हैं, जब शक्तिशाली आदमी हंसी का पात्र बन जाता है. अपने चुनावी कैम्पेन के दौरान बराक ओबामा का चेहरा टैलिप्राम्प्टर से ढंक गया. फिर कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला.

PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर

कोलंबिया में लोगों के लिए एक सार्वजनिक एस्केलेटर का निर्माण किया, जिसकी ऊंचाई लगभग 384 मीटर है. यह एस्केलेटर छह भागों में बंटा है. इसे कोलंबिया के सबसे बड़े शहर के सबसे गरीब कस्बे में लगाया गया है. इससे तकरीबन 12 हजार लोगों को ऊपर चढ़ने और उतरने में मदद मिली.

PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर
ग्वाटेमाला शहर से करीब 200 किमी. दूर आल्टा वेरापाज़ क्षेत्र में चार लोगों को चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई की. इन लोगों पर चोरी से करने से पहले स्कूल में हत्या भी की. एक आदमी क्लासरूम में घुसा और दो बच्चों (8 साल और 13 साल) को कुल्हाड़ी से काट डाला. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने उसे जिंदा जला दिया

PART2: साल की बेहतरीन तस्वीरें, जिन्होंने किया रोने-हंसने और सोचने पर मजबूर
ग्रीस के लोगों का मानना है कि जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल उनके देश के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. इस समय यूरोप कर्ज के संकट से जूझ रहा है. पूरे यूरोजोन की हालत पतली है. एक आंदोलनकारी अपने कपड़े उतार एंजेला मार्केल का विरोध कर रहा है. 

PICS: बेहतरीन फोटो लेने के चक्कर में जब फोटोग्राफर कर बैठे ऐसा काम

 तस्वीर खुद बोलती हैं, और कभी फोटो लेने वाले खुद भी फोटो मैं क़ैद हो जाते हैं साभार दैनिक भास्कर 





















सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...