Inspiring A. P. J. Abdul Kalam Quotes in Hindi – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरक अनमोल विचार
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अपने Job से प्यार करो पर अपनी Company से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते कि कब आपकी Company आपको प्यार करना बंद कर दे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
सफलता की कहानियां मत पढ़ो, उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो, उससे आपको सफल होने के कुछ ideas (विचार) मिलेंगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
सीखना, रचनात्मकता को जन्म देता है। रचनात्मकता, विचार की ओर ले जाती है, विचार आपको ज्ञान देता है। ज्ञान आपको महान बना देता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
विचार, धन है, हिम्मत रास्ता है। कड़ी मेहनत समाधान है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अगर आप Fail हो जाएँ तो कभी भी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L का अर्थ होता है “सीखने की आपकी पहली कोशिश” – End भी अंत नहीं होता, क्योंकि E.N.D का अर्थ होता है “कोशिश कभी बेकार नहीं जाती” – अगर आपको जवाब दिया जाता है No, तो भी कोई बात नहीं क्योंकि N.O का अर्थ होता है “अगला अवसर”। इसलिए हमेशा positive बने रहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जवानी के जोश से भरे हुए अपने दिनों को सही दिशा दे और उन्हें व्यर्थ ना जाने दें। क्योंकि एक बार वे गुजर गए तो फिर आप जितनी मर्जी दौलत लुटा दें, उन्हें वापस नहीं पा सकते।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
कभी-कभार, class छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है, क्योंकि अब, जब मैं वापस पलट कर देखता हूँ, तो marks कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
काम कीजिए! जिम्मेदारी उठाइए! जिन चीजों में आप भरोसा करते हैं उन चीजों के लिए काम कीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो फिर आप अपनी किस्मत दुसरे लोगों के हवाले कर रहे हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
खूबसूरत हाथ वे होते हैं जोकि अपना काम ईमानदारी, बहादुरी और सच्चाई के साथ करते हैं – हरेक पल, दिन भर।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
बारिश होने पर सभी पक्षी आसरा ढूँढ़ते हैं। लेकिन एक बाज बारिश से बचने के लिए बादलों से ऊपर उड़ता है। समस्याएं तो सभी के सामने आती हैं, लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उनका सामना कैसे करते हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
असफलता कभी मुझे पछाड़ नहीं सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको पहले सूर्य की तरह ही जलना भी होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जीवन का अमूल्य समय वास्तविक खुशियां हासिल करने में लगाना चाहिए, न कि दिखावटी भोग विलास की वस्तुएं प्राप्त करने में।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
हमें अपने नजरिये को पूंजी की तरह संभाल कर रखना चाहिए, भले ही हमारे जीवन में कितने भी उतार—चढ़ाव क्यों न आएं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
सभी लोगों के समान योग्यता नहीं होती, लेकिन सभी लोगों को अपनी योग्यता को विकसित करने के लिए समान अवसर अवश्य मिलता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती और सच्चा प्रयास कभी असफल नहीं होता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अपने मिशन में सफल होने के लिए तुम्हे अपने लक्ष्य की तरफ एकाग्रचित्त होकर कार्य करना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
इंसान को जीवन में मुश्किलों की जरुरत हैं क्यूंकि यही मुश्किलें सफलता का सुख अनुभव कराती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
Creativity भविष्य की सफलता की कुंजी हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान एक शिक्षक ही इस Creativity को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
युद्ध, किसी भी किसी समस्या का स्थाई हल नहीं होता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
वे लोग जोकि दिल लगा कर काम नहीं कर सकते, उनकी सफलता भी आधी-अधूरी होती है और वह अपने चारों और कडवाहट फैला देती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मेरे लिए, सिर्फ दो तरह के लोग होते हैं – जवान और अनुभवी लोग।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
कविता बहुत अधिक ख़ुशी और दुःख में ही उत्पन्न होती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है परन्तु हर ब्लैक बोर्ड विद्ध्यार्थियों की जिंदगी रौशन करता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
इंतजार करने वाले लोगो को केवल उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
इससे पहले कि आपके सपने सच हो आपको सपने देखने होगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
हमें हार नहीं माननी चाहिए और समस्याओं को हम पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
महान सपने देखने वाले महान लोगों के सपने हमेशा पूरे होते हैं ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
हमें त्याग करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब तक पूरा भारत उठकर खड़ा नहीं होगा, संसार में कोई हमारा आदर नहीं करेगा। इस दुनियाँ में डर की कोई जगह नहीं है केवल शक्ति की पूजा होती है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
एक नेता की परिभाषा है कि उसके पास एक सफल द्रष्टिकोण हों, एक जूनून हो, जो किसी परेशानी से ना डरे बल्कि परेशानियों को हराना जानता हो। और सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो ईमानदार हो ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
निपुणता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, यह एक घटना मात्र नहीं है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। ईश्वर की प्रार्थना, हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार-मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं- पिता, माता और गुरु।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की लास्ट बैंच पर मिलता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो यह सफलता की निशानी है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
प्रत्येक क्षण रचनात्मकता का क्षण है, उसे व्यर्थ मत करो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
ज़िन्दगी और समय, विश्व के दो बड़े अध्यापक है। ज़िन्दगी हमें समय का सही प्रयोग करना सिखाती है, जबकि समय हमें ज़िन्दगी की उपयोगिता बताता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्यूंकि सफलता का आंनंद उठाने के लिए यह आवश्यक है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जीवन एक कठिन खेल है। आप इस जन्मसिद्ध अधिकार को केवल एक व्यक्ति बनकर ही जीत सकते है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
भारत को अपनी ही छाया चाहिए, और हमारे पास स्वयं के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको कि मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब हम परेशानियों में फँसे होते हैं तो हमें अहसास होता है कि एक छुपा हुआ साहस हमारे अंदर है जो हमें तब ही दिखाई देता है जब हम असफलता का सामना कर रहे होते हैं। हमें उसी छुपे हुए साहस और शक्ति को पहचानना है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
दुनियाँ की लगभग आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहती है। मानव विकास की इन्हीं असमानताओं की वजह से कुछ भागों में अशांति और हिंसा जन्म लेती है ।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म-सम्मान आत्म-निर्भरता के साथ आता है?
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मुझे बताइए, यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक महान राष्ट्र हैं। हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते। क्यों?
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
पहली बार सफलता मिलने पर निश्चिंत होकर मत बैठिए क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होगी कि पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
कविता बहुत अधिक ख़ुशी और दुःख में ही उत्पन्न होती हैं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
प्रश्न पूछना एक अच्छे छात्र की निशानी हैं इसलिए उन्हें प्रश्न करने दो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं। मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
मनुष्य को मुश्किलों का सामना करना जरूरी है क्योंकि सफलता के लिए यह जरूरी है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब हम बाधाओं का सामना करते हैं तो हम पाते हैं, कि हमारे भीतर साहस और लचीलापन मौजूद है जिसकी हमें स्वयं जानकारी नहीं थी और यह तभी सामने आता है जब हम असफल होते हैं। जरूरत है कि हम इन्हें तलाशें और जीवन में सफल बनें।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
युवाओं के लिए कलाम का विशेष संदेशः अलग ढंग से सोचने का साहस करो, आविष्कार का साहस करो, अज्ञात पथ पर चलने का साहस करो, असंभव को खोजने का साहस करो और समस्याओं को जीतो और सफल बनो। ये वो महान गुण हैं जिनकी दिशा में तुम अवश्य काम करो।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
ज़रा आसमान की तरफ देखिए। हम अकेले नहीं हैं। पूरी दुनिया हमारी दोस्त हैं और जो लोग सपने देखते हैं और उनके लिए काम करते हैं, केवल उन्हें यह सब कुछ देने के लिए हर तरह से तैयार रहती है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
उत्कृष्टता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है कोई संयोग नहीं।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
आप पाएंगे, भगवान भी मेहनती लोगों की ही मदद करता है। यह नियम बिलकुल स्पष्ट है।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हो, सपने वो है जो आपको सोने नहीं देते।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनाना होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ, एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)
जब कोई राष्ट्र हथियार युक्त देशो से घिरा हो, तो उसे भी हथियार युक्त होना पडेगा।
– ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)....
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !