"एस एम फ़रीद भारतीय"
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'आईएस बीटल्स' के नाम से प्रसिद्ध दो आईएस के लड़ाकों को सीरिया से बाहर अमरीका के नियंत्रण वाले एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, अब सवाल ये उठता है तुम ही आतंकवादी बताते हो और तुम ही इनकी जान बचाते हो क्यूं...?
बुधवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि अमरीका कुछ सबसे ख़तरनाक आईएस लड़ाकों को दूसरे स्थान पर ले गई है. ऐसा इस आशंका के कारण किया गया कि तुर्की बलों के उत्तरी सीरिया में कुर्द के नियंत्रण वाले क्षेत्र में घुसने के कारण वे हिरासत से बच निकल सकते थे, अरे साहब यूं क्यूं नहीं कहते पोल खुलने का डर है.
आपको बता दें तुर्की ने बुधवार को सीरिया में कुर्द उग्रवादियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है, अभी तक इस अभियान में 109 ''आतंकवादी'' मारे गए हैं और जल्द ही उत्तर सीरिया के मनबिज से 350 किलोमीटर दूर इराकी सीमा तक के इलाके में अभी और अभियान चलाया जाएगा.
ये उसी अभियान की ज़द मैं आते थे जिनको अमेरिकी फ़ौज बचा ले गई, क्यूंकि ये अमेरिका के पालतू कुत्ते थे...!
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !