एस एम फ़रीद भारतीय
अफगानिस्तान की ताकत की बात करें तो इसके पास कागज पर 3.50 लाख सैनिक हैं, संघर्ष शुरू होने के बाद सिर्फ 2.50 लाख सैनिक ही सेवा में हैं, अफगानिस्तान के बाद 162 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर हैं, 15 से 20 एमआई-35 हेलीकॉप्टर और 30 से 40 ब्लैक हॉक्स भी हैं, अफगानिस्तान के पास वायु सेना है जो तालिबान पर भारी पड़ेगी, ऐसा कहा जाता था, मगर हुआ इसके बिल्कुल उल्ट...!
वहीं तालिबान की ताकत अफगानिस्तान में 80 हजार तालिबानी लड़ाके मैदान में लोहा ले रहे हैं, तालिबान के पास वही पुराने उपकरण, हथियार और गोला-बारूद है जो रूस से लड़ाई के वक़्त अमेरिका ने दिये थे, तालिबान का मैनपावर सोर्स कबाइली इलाकों में बसे कबीले और