Friday, 29 October 2021

दोषी कौन है...? मौहम्मद शमी या समय जो बलवान होता है...?

"एस एम फ़रीद भारतीय"
क्रिकेट क्रिकेट क्रिकेट, बहुत चर्चा चल रही है क्रिकेट मैच की, गोदी मीडिया तो इस तरहां पेश आ रहा है जैसे सारे काम देश और दुनियां के इसी क्रिकेट की हार जीत से जुड़े हों, मैं अब क्रिकेट मैच नहीं देखता चाहे किसी सा भी हो, क्यूंकि अब मैच नहीं होते, बल्कि सट्टेबाज़ तय करते हैं क्या करना है...?


जहां देखो वहां एक ही चर्चा है क्रिकेट का भारत पाकिस्तान का मैच और उस मैच मैं भी हार का ज़िम्मेदार सिर्फ़ एक खिलाड़ी और वो है मौहम्मद शमी.

कोहली ने टॉस के वक्त क्या कहा...?
टॉस के वक्त कप्तान विराट ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज कर के खुश हैं, हम भी टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, टॉस हमारे कंट्रोल में नहीं है, हमारी टीम संतुलित है, हम पहले बल्लेबाजी या बाद में बल्लेबाजी दोनों के लिए तैयार हैं, हमें इस मैच पर फोकस करने की जरूरत है, लगभग सभी देश के लोग यह मैच देखते हैं, हम इसे मोटिवेशन के तौर पर लेंगे, पिच कुछ अलग दिख रही है, इस पर कोई घास नहीं है, हम उम्मीद करेंगे कि दोनों पारियों में पिच अच्छा रहे.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा के बाद जब हमने इसकी वजह जानने के लिए भारत पाकिस्तान का स्कोर कार्ड निकाला तो सच और वजह सामने आई, क्या कहता है स्कोर कार्ड, क्यूं कर रहे हैं शमी को ट्रोल देखें आप भी...?

टी-20 में आमने-सामने का रिकॉर्ड 
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें लंबे समय के बाद एक-दूसरे से टकरा रही हैं लेकिन दोनों के बीच अभी तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 7-1 से अपना दबदबा बनाए रखा है.

पाक फैंस को नहीं मिले टिकट
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और PCB के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पाकिस्तानी समर्थकों के अनुसार, भारतीय फैंस ने ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर पूरे स्टेडियम की बुकिंग कर ली और पाकिस्तानी फैंस को कोई मौका नहीं मिल पाया। एक फैन ने कहा- भारत ने लगभग 90% मैच टिकट खरीदे.

भारतीय टीम होटल से स्टेडियम पहुंची 
महामुकाबले के लिए भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में होटल से निकलकर दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंच गई है.
भारत का पलड़ा भारी.

भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा है और उसने पाँचों मुकाबलों में बाजी मारी है.

टॉस रिपोर्ट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

भारत की प्लेइंग XI
ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है.

भारतीय टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फ़खर जमान, मोहम्मद हफ़ीज़, शोएब मलिक, आसिफ़ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रउफ़, शाहीन अफ़रीदी.

IND vs PAK Live Score: राहुल और रोहित की ओपनिंग
भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं, दोनों ही खिलाड़ियों ने वार्म अप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, दोनों ने फिफ्टी लगाई थी, पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर फेंक रहे हैं.

सवाल नम्बर वन पहले ही ओवर में झटका
पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है, रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए, उन्हें शाहीन अफरीदी ने ओवर की चौथी गेंद पर LBW किया, वे शून्य पर पवेलियन लौटे, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा 7वीं बार शून्य पर आउट हुए, क्या ये कसूर शमी का है...?

सवाल नम्बर दो- भारत के लिए बुरी खबर है, तीन ओवर में भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं, शाहीन अफरीदी ने लगातार दो ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलयन भेजा, रोहित शून्य और राहुल आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए, फिलहाल सूर्यकुमार यादव और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं.

रोहित और राहुल को आउट करने वाले शाहीन के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शानदार छक्का जड़ा, उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया, यह तीसरे ओवर की घटना है.

सवाल नम्बर तीन- भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया, टीम इंडिया मुश्किल में घिरी दिख रही है.

सवाल नम्बर चार- भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की है, पावरप्ले यानी पहले छह ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/3 है, फिलहाल विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

आठवें ओवर में पाकिस्तान ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया, हफीज गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप लगाना चाहा, वे मिस कर गए और गेंद पाक विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई, इसके बाद पाक टीम की कैच की अपील को अंपायर ने नकार दिया.

इसके बाद अति आत्मविश्वास में रिजवान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को रिव्यू लेने कहा, रिव्यू में पंत के बल्ले या शरीर कहीं पर गेंद नहीं लगी थी और वे नॉटआउट रहे, इस तरह पाकिस्तान ने अति आत्मविश्वास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया, उनके पास एक और रिव्यू बचा है, जबकि ये पाकिस्तान की दबाव बनाने की रणनीति थी.

सवाल नम्बर पांच- 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60/3, भारतीय टीम ने 10 ओवर तक तीन विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं, पंत और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है, पंत 19 और कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

टीम इंडिया ने 12 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं, 12वें ओवर में हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर पंत ने लगातार दो छक्के लगाए, खास बात यह रही कि पंत ने यह छक्के अपनी स्टाइल में यानी एक हाथ से लगाए, इसी के साथ कोहली और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है, यहां अब भी सब ख़ुश हैं, मगर शमी या नाम कहीं नहीं है.

छठा सवाल- पंत 39 रन बनाकर आउट हुए
13वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर पंत आउट हुए, इससे पहले उन्होंने 30 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए, इसके साथ ही कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी निभाई.

पंत के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज पर आए हैं, उन्हें हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा गया है, जडेजा आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे, 14 ओवर में भारत ने चार विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं, कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

सातवां सवाल- भारत का स्कोर 100/4 जबकि ये टी 20 नहीं वनडे या स्कोर माना जाता है...? 15 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं, कोहली 37 रन और जडेजा छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.

आठवां सवाल- जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया, इसके बाद कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई, पाकिस्तान के खिलाफ यह उनकी तीसरी टी-20 फिफ्टी थी, कोहली ने 45 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, इसीे  के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, वे टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, कोहली ने टी-20 विश्व कप में 10 फिफ्टी लगाई हैं, इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल (9) का रिकॉर्ड तोड़ा.

नवां सवाल- 18वें ओवर के बाद स्कोर 127/5, 18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन है, विराट कोहली 57 रन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं, विराट कोहली भी टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के बाद आउट हो गए, उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी में कोहली ने पांच चौके और एक छक्का लगाया.

दसवां और अहम सवाल- हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट, शार्दुल ठाकुर की जगह मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें हरीस रऊफ ने आउट किया, क्या ये गली मुहल्ले या भारत के टी20 लीग का खेल था, या वर्ल्ड कप का अहम मैच...?

भारत ने 151 रन बनाए, भारत ने 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 151 रन बनाए, भुवनेश्वर कुमार 5 रन और मोहम्मद शमी 0 पर नाबाद रहे, पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है, यहां शमी का नाम आया मगर हाथ दिखाने का मौका ही नहीं मिला शमी को...!

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 31 रन तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे, रोहित शर्मा (3) और केएल राहुल (0) को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा, इसके बाद सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटते बने.

तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी संभाली, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की, पंत 39 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद रवींद्र जडेजा और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों पर 41 रन जोड़े, जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए, कोहली भी 57 रन बनाकर आउट हो गए, हार्दिक एक बार फिर फेल हए 11 रन ही बना सके, भारत ने आखिरी पांच ओवर में 51 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए.

पाकिस्तान के ओपनर्स क्रीज पर
पाकिस्तान के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आ गए हैं, भारत को इनको जल्द पवेलियन भेजना होगा, भुवनेश्वर के पहले ओवर में 10 रन आए.

पाकिस्तान को बाबर और रिजवान ने अच्छी शुरुआत दी है, दोनों ने तीन ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया है और 22 रन बना लिए हैं, पांच ओवरों तक पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की है, उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं, रिजवान 21 और बाबर आजम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

पावरप्ले में पाक का स्कोर 43/0
पावरप्ले में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की, टीम ने पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं, बाबर 17 और रिजवान 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं, भारत से तुलना की जाए तो टीम इंडिया ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पचास रन की साझेदारी कर ली है, भारत को मैच में वापस आने के लिए इन दोनों को आउट करना होगा, बाबर 21 और रिजवान 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं, पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 10 ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 71 रन जोड़ लिए हैं, भारत को मैच में वापस आने के लिए इन दोनों को आउट करना होगा, बाबर 34 और रिजवान 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 12 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 85 रन जोड़ लिए हैं, बाबर 44 और रिजवान 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं, बाबर आजम ने टी-20 करियर की 21वीं फिफ्टी लगाई, उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को बिना विकेट गंवाए 100 रन के पार पहुंचा दिया है, भारत के खिलाफ बाबर की यह पहली फिफ्टी है.

बाबर के बाद रिजवान ने भी फिफ्टी लगाई, उन्होंने टी-20 करियर की नौवीं फिफ्टी लगाई, पाकिस्तान का स्कोर 110 रन के पार हो चुका है.

भारत की मीडिया ने यहां पहली बार कहा कि भारत के हाथ से फिसल रहा मैच
पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 128 रन बना लिए हैं, बाबर आजम 63 रन और रिजवान 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है, यह पाक टीम की किसी भी विश्व कप में भारत पर पहली जीत है, टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच छह मैच हुए हैं, इसमें से पांच भारत और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है.

पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीता, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने के बाद ही दम लिया, रिजवान 55 गेंदों पर 79 रन और बाबर 52 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया.

ये थीं (IND vs PAK) मैच की ख़ास बातें, T20: टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है, पाक टीम ने 13 गेंद रहते मैच जीता, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की.

क्या कह रही थी भारतीय मीडिया, जिससे खिलाड़ियों और कप्तान पर बना दबाव...?

T20 World Cup, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. टी20 फॉर्मेट में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच की जंग सबसे नई है इसलिए सबके दिलोंदिमाग में ताजा भी होगी. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों की तनातनी का इतिहास 69 साल पुराना है. साल 1952 में दोनों देशों के बीच सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में आमना-सामना हुआ था. इसके बाद भारत-पाक के बीच पहला वनडे 1978 में और पहला टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही खेला गया था. खास बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच इन सभी फॉर्मेट का पहला मुकाबला भारत ने ही जीता है. यानी की पाकिस्तान पर भारत के दबदबे की शुरुआत आज से 69 साल पहले 1952 में ही शुरू हो गई थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम आज एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए जानते हैं क्रिकेट के हर फ़ॉर्मैट में भारत और पाकिस्तान की टीम कब कब आमने सामने आई है और इन मैच के नतीजों के बारे में. 

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1952 में 16-18 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ये तीन दिनी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए हेमू अधिकारी ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से वीनू मांकड़ ने 52 रन देकर 8 विकेट झटके थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन खिलाया था. पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में भी 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर मांकड़ ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान के पां बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह से भारत ने इनिंग्स और 70 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया था.

1 अक्टूबर 1978 को भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने आई. 40 ओवर के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन स्कोर किए थे. टीम के लिए ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 51 रन का योगदान डियट था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ॰8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी थी और इस तरह से भारत ने चार रनों से इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. 

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान सबसे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में ही भिड़े थें. डरबन के मैदान पर 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मोहम्मद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत को 9 विकेट पर 141 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 50 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 33 रन और इरफान पठान ने 20 रनों का योगदान किया. 

स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिस्बाह-उल-हक के दो चौकों के बावजूद टीम इस ओवर में 11 रन ही जुटा पाई और मैच टाई हो गया था. जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. उस समय सुपर ओवर में बॉल आउट का नियम था जिसके तहत दोनों टीमों के छह छह प्लेयर्स को खाली विकेट पर बॉल आउट करना था. भारत ने 3-0 के अंतर से ये बॉल आउट मुकाबला जीता था.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 विश्‍व कप 2021 के अपने शुरुआती मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. विराट कोहली एंड कंपनी शानदार रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, फॉर्म में चल रहे पड़ोसी देश के कप्‍तान बाबर आजम ने ये मुकाबला जीतने के लिए अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरी आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारने वाली है. आईये हम आपको बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र (Astrologer Prediction India vs Pakistan) के हिसाब से आज किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें शाम साढ़े सात बजे से मैदान में उतरेंगी. करीब 11 बजे तक मैच में नतीजा आने का अनुमान है. भारत और पाकिस्‍तान कुल पांच बार टी20 विश्‍व कप में आमने-सामने आए हैं. हर बार भारत को जीत मिली है. आज विराट एंड कंपनी छठी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ज्‍योतिष पंडित जगन नाथ गुरुजी फेस रीडर भी हैं. वो पहले भी कई बार भारत-पाक मैचों को लेकर भविष्‍यवाणी कर चुके हैं. अधिकांश बार उनकी भविष्‍यवाणी सटीक साबित हुई है. उनका कहना है कि आज के मैच के लिए दोनों ही टीमें फिट नजर आ रही हैं. हमें हैरान नहीं होना चाहिए अगर मैच में कई बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले.

सटीक सवाल पूछने पर कि क्‍या भारत इस मैच को जीतेगा या फिर पाकिस्‍तान की टीम बाजी मारने वाली है, इसपर पंडित जगन नाथ ने कहा, “मैंने दोनों टीमों के क्रिकेटर्स के चेहरे को रीड किया है. खासतौर पर विराट कोहली और बाबर आजम के चेहरे को समझा है. मुझे लगता है कि दुबई में किसी भी टीम के लिए ये जंग आसान नहीं होने वाली है.

विराट कोहली का चेहरा बताता है कि वो बेहद मजबूत लीडर हैं जिनके नेतृत्‍व में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है. खिलाड़ी केवल आत्‍मविश्‍वास से भरे ही नहीं हैं बल्कि उन्‍होंने अच्‍छी ट्रेनिंग भी ली है. मैदान में विराट की मौजूदगी पूरी टीम को मजबूती प्रदान करेगी. विराट कोहली के राशिफल में सूर्य और शनि मजबूत नजर आता है. जिससे संकेत मिलते हैं कि वो अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं.

जहां तक पाकिस्‍तान की टीम का सवाल है, पड़ोसी देश भी इस मुकाबले को जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगा. नार्थन लूनर नोड को देखें जो राहू के साथ शनि को दर्शाता है. ये समीकरण भारत के खिलाफ उनकी हार का कारण बन सकती है.

इस सारी कहानी के बाद आपकी समझ मैं क्या आया, दोषी कौन है...? मौहम्मद शमी या समय जो बलवान होता है, रही बात शमी को ट्रोल करने की तो ये काम इंसानियत का दिल रखने वालों का कतई नहीं हो सकता, ये काम है ग़ुलामी करने वाले दिमाग़ के लोगों का, जिससे हमको आज या कल नहीं हमेशा सावधान रहना है.
जय हिंद जय भारत

नोट- ये सारी जानकारी भारतीय मीडिया के साथ क्रिकेट वेबसाइट से ली गई है, फ़ोटो गूगल से लिये गये हैं.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...