तेहरान आईआरएनए की ख़बर के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि ईरानी लोगों ने गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी निवासियों की सहायता के लिए लगभग 3,327,391 डॉलर की मदद की है।
सलीमी ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में गाजा पर इजरायली शासन के नरसंहार युद्ध की शुरुआत के बाद से ईरानी लोगों ने दो अलग-अलग अवसरों पर धन, खाद्य पदार्थ और दवाएं दान की हैं।
उन्होंने कहा कि आईआरसीएस ने ईरानी लोगों की सहायता से गाजा पट्टी को लगभग 10,000 टन मानवीय सहायता पहुंचाई है।
उन्होंने कहा, गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से, आईआरसीएस ने ईरान और अन्य स्वतंत्रता चाहने वाले देशों से गाजा में मानवीय सहायता भेजने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के साथ सहयोग किया है। गज़ावासियों की मदद करने के उद्देश्य से कई वेबिनार भी आयोजित किए गए।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !