Saturday, 6 April 2024

ईरानियों ने ग़ज़ा भाईयों की मदद के लिए 33 मिलियन डॉलर से अधिक की मदद दी.

एनबीटीवी इंडिया न्यूज़

तेहरान आईआरएनए की ख़बर के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि ईरानी लोगों ने गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी निवासियों की सहायता के लिए लगभग 3,327,391 डॉलर की मदद की है।

ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के स्वयंसेवकों के संगठन के प्रमुख वाहिद सलीमी ने शनिवार को घोषणा की कि यह धनराशि गाजा के उत्पीड़ित लोगों के लिए खाद्य
पदार्थों और दवाओं की खरीद पर खर्च की जाएगी।

सलीमी ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में गाजा पर इजरायली शासन के नरसंहार युद्ध की शुरुआत के बाद से ईरानी लोगों ने दो अलग-अलग अवसरों पर धन, खाद्य पदार्थ और दवाएं दान की हैं। 

उन्होंने कहा कि आईआरसीएस ने ईरानी लोगों की सहायता से गाजा पट्टी को लगभग 10,000 टन मानवीय सहायता पहुंचाई है।

उन्होंने कहा, गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से, आईआरसीएस ने ईरान और अन्य स्वतंत्रता चाहने वाले देशों से गाजा में मानवीय सहायता भेजने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) के साथ सहयोग किया है। गज़ावासियों की मदद करने के उद्देश्य से कई वेबिनार भी आयोजित किए गए। 

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...