
वर्ष 2007 में हुए दुखद निधन से पहले, अन्ना निकोल स्मिथ को उसके अपमानजनक व्यवहार के कारण जाना जाता था। लेकिन हाल ही में सामने आई विचित्र तस्वीरों में यह साफ हो गया है कि उनका जीवन स्तर दूसरों से अलग था। स्वर्गीय अभिनेत्री और मॉडल अन्ना निकोल स्मिथ की कुछ न्यूड तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें गोल्ड पेंट में रंगी अन्ना ने हॉट पोज़ दिए हैं। यह तस्वीरें अन्ना की मौत से कुछ दिन पहले की ही हैं, जब वह गर्भवती थी। तस्वीरों में भी वो गर्भवती दिखाई दे रही हैं। गौरतलब है कि अन्ना ने अपने करियर की शुरूआत प्लेबॉय मैगज़ीन के जरिए की और कम समय में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !