Saturday, 10 December 2011

सेलेना, थोड़ा इंतज़ार करो...देखो, सब देख रहे हैं ?








इन दोनों ने कम उम्र में ही सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया है और इनके प्रशंसकों की फेरहिस्त भी काफी लंबी है। हम बात कर रहे हैं सेलेना गोम्ज़ और जस्टिन बीबर की। दोनों ने मेक्सिको गेटवे बीच पर अपने संबंधों की सालगिरह मनाई। इस दौरान इस कम उम्र कामुक जोड़े ने काबो के सुनहरी रेत के बीच पर एक दूसरे को किस किया और खूब मस्ती की। बीते दिनों जस्टिन बीबर एक प्रशंसक द्वारा उसके बच्चे के पिता होने के आरोपों से घिरे हुए थे, लेकिन समंदर किनारे गुलाबी कमसिन हसीना को बांहों में लिए घूमते जस्टिन को देखकर यह साफ था कि विवादों का कोई असर उनके और सेलेना के रिश्तों पर नहीं पड़ा है। तस्वीरो में देखिए 19 वर्षीय सेलेना और 17 वर्षीय जस्टिन के निजी पलों की कुछ तस्वीरें.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...