नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया ने वनडे मुकाबलों में सबसे पहले टाई कब खेला था? नहीं, तो हम बताते हैं आपको। टीम इंडिया ने सबसे पहला टाई आज से ठीक 20 साल पहले खेला था। यानि 6 दिसंबर, 1991 को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में पहला टाई मुकाबला खेला था। वह मैच काफी रोमांचक था।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई। रवि शास्त्री ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 24 रन अतिरिक्त दिए थे। इसके बाद सुब्रतो बनर्जी (3 विकेट), कपिल देव (2 विकेट) और श्रीनाथ (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कैरिबियाई भी 41 ओवर में 126 रन ही बनाए और इस तरह मैच टाई हो गया।
उससे पहले टीम इंडिया ने हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 20 मार्च, 1987 को भी टाई मैच खेला था। लेकिन तब विकेटों के आधार पर टीम इंडिया को जीत दी गई थी। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने इतने ही रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। इसलिए वह मुकाबला टाई नहीं हो पाया था।
टीम इंडिया के टाई मुकाबले एक नजर में
भारत-वेस्टइंडीज - 6 दिसंबर, 1991
भारत-जिम्बाब्वे - 18 नवंबर, 1993
भारत-जिम्बाब्वे - 27 जनवरी, 1997
भारत-इंग्लैंड - 27 फरवरी, 2011
भारत-इंग्लैंड - 11 सितंबर, 2011
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई। रवि शास्त्री ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। उस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 24 रन अतिरिक्त दिए थे। इसके बाद सुब्रतो बनर्जी (3 विकेट), कपिल देव (2 विकेट) और श्रीनाथ (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत कैरिबियाई भी 41 ओवर में 126 रन ही बनाए और इस तरह मैच टाई हो गया।
उससे पहले टीम इंडिया ने हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 20 मार्च, 1987 को भी टाई मैच खेला था। लेकिन तब विकेटों के आधार पर टीम इंडिया को जीत दी गई थी। टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान ने इतने ही रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। इसलिए वह मुकाबला टाई नहीं हो पाया था।
टीम इंडिया के टाई मुकाबले एक नजर में
भारत-वेस्टइंडीज - 6 दिसंबर, 1991
भारत-जिम्बाब्वे - 18 नवंबर, 1993
भारत-जिम्बाब्वे - 27 जनवरी, 1997
भारत-इंग्लैंड - 27 फरवरी, 2011
भारत-इंग्लैंड - 11 सितंबर, 2011
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !