वाशिंगटन - सेना में उग्रवादी गुटों की घुसपैठ ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को असुरक्षित बना दिया है। ऐसा मानना है अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यूट गिंगरिच का। गिंगरिच ने पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाक मिलिट्री ओसामा बिन लादेन को शरण दिए हुई थी। सीएनएन को दिए साक्षात्कार में गिंगरिच ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास लगभग 100 से अधिक परमाणु हथियार हैं। साथ ही पाक सेना में उग्रवादियों की इतनी पहुंच है कि वो किसी भी दिन इनमें से चार-पांच परमाणु हथियार अपने कब्जे में कर सकते हैं।
उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि पाकिस्तानी मिलिट्री न्यूक्लियर हथियारों की सुरक्षा के काबिल नहीं है, इस पर गिंगरिच का कहना है, "पाकिस्तानी सेना पिछले छह सालों से लगातार कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन की सुरक्षा कर रही थी लेकिन वो मारा गया। सीएनएन के मशहूर एंकर वुल्फ ब्लिट्जर को दिए साक्षात्कार में गिंगरिच ने कहा, यह बात समझ के परे है कि कैसे एक नेशनल मिलिट्री के शहर में लादेन जैसा बड़ा आतंकवादी इतने आराम से रह सकता है।
इसका मतलब यही निकलता है कि पाकिस्तान को लादेन के ठिकाने की जानकारी थी। एबोटाबाद में जहां लादेन रह रहा था, वहां से एक मील दूर पाकिस्तान की प्रमुख मिलिट्री यूनिवर्सिटी स्थित है। ऐसा कैसे हो सकता है पाकिस्तान की खुफिया सेवा को इस बात का पता ना चल सके गिंगरिच ने कहा। गिंगरिच रिपब्लिकन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। वो यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर रह चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !