Tuesday, 17 January 2012

Priyanka
राहुल कहेंगे तो पूरे राज्यभर में करुँगी प्रचार – प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी के चुनावी दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा है कि वे राहुल गाँधी की चुनाव प्रचार में मदद कर रही हैं | पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के सवाल पर कहा है कि जैसा राहुल गांधी चाहेंगे वो वैसा ही करेंगी | उन्होंने कहा कि यदि राहुल गाँधी कहेंगे तो वे पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हैं राजनीति में आने के सवाल पर प्रियंका गाँधी ने कहा कि अभी उन्होंने इस विषय में कुछ भी तय नहीं किया है |

आज सुबह प्रियंका गाँधी के काफिले को रायबरेली जाते समय शीना टेक्सटाइल मिल की २५० महिलाओं ने रोक लिया। इन महिलाओं का कहना है कि मिल बंद होने की वजह से वे बेरोजगार हो गई हैं। प्रियंका ने अपनी कार से उतरकर इन महिलाओं की समस्या सुनी , बाद में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि अमेठी और राय बरेली में बंद पड़ी मिलों और बेरोजगारी की समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी पार्टी योजना बना रही है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...