Tuesday 17 January 2012

धार्मिक भावनाओं को पलीता लगाने की फ़िराक में हैं कुछ खास मानसिकता के लोग ?
कल हमने आपको सोशल मीडिया साइट्स को धार्मिक विद्वेष फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल करने वाले कुछ खास मानसिकता वाले लोगों के विषय में जानकारी दी थी आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये खास मान सिकता वाले लोग कौन हैं और धार्मिक विद्वेषता परोसने के पीछे क्या कारण हैं ? ”हिन्दू राज्यम” के नाम से फेसबुक पर बनाये गए एक प्रोफाइल पेज पर हिन्दू धर्म की अच्छाइयों को दर्शाने की जगह दुसरे धर्मो की बुराइयाँ की गयी हैं यहाँ तक कि इस्लाम और ईसाईयत को लेकर मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी गयी हैं यानि कि प्रोफाइल बनाने का मकसद सोशल नेटवर्किंग नही है बल्कि फेसबुक को सोशल नेटवर्किंग की जगह धार्मिक द्वेषता फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना है.
ऐसा ही एक प्रोफाइल पेज ” हिन्दू वाहिनी ‘नाम से बनाया गया है. इस पेज की वॉल पर”राजस्थानी शेर” नामक व्यक्ति ने पोस्ट किया है कि कोई भी हिन्दू किसी मुस्लिम दुकानदार से कोई चीज़ न ख़रीदे ऐसा करना घोर गैर हिंदूवादी कार्य है इसी तरह इस पेज पर “प्रियांश तिवारी” ने लोगों से अपने प्रोफिल पेज पर बाबा रामदेव की फोटो लगाने का निवेदन भी किया गया है उनका कहना है कि फेसबुक को बाबा रामदेव कर दिया जाये.
फेसबुक के दुरुप्रयोग की बात यही ख़त्म नहीं होजाती शैतानी दिमाग वाले लोगों ने प्रोफाइल पेजों पर अपने असली नाम न डालकर ‘ हिन्दू ज्वाला’ और ‘हिन्दू एकता’ जैसे नामो से अपने प्रोफाइल बनाये हैं इन प्रोफाइलो से धड़ल्ले से दुसरे धर्मो को कोसा जा रहा है इतना ही नहीं इन पेजों पर दुसरे धर्मो को बदनाम करने के लिए फेसबुक से बाहर की वेब साइट्स और ब्लोगों से मेटिरिअल लेकर भी पोस्ट किये गए हैं ”इंडिया अगेस्ट मुस्लिम ” नाम के एक कम्युनिटी पेज को देखिये तो पता चलेगा कि एक खास धर्म को निशाना बनाने के लिए किस तरह कि भाषा का उपयोग किया गया है इस पेज के प्रोफाइल पर पेज मालिक के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है जाहिर है कि यह किसी शैतानी दिमाग का ही काम है जो छिपकर एक खास धर्म को निशाना बना रहा है 
अपनी पड़ताल के तहत हमारी टीम ने ऐसे करीब एक हज़ार से अधिक ग्रुपों और प्रोफाइलो पर नज़र डाली जो फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स को धार्मिक द्वेषता फैलाना के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको यह भी बता दें कि कल हमने एक ऐसे ही प्रोफाइल पेज ” हिन्दू शेर ” बनाने वाले व्यक्ति को फोने पर संपर्क किया था, हमारी बात होने के बाद ही कल देर रात को ही यह प्रोफाइल उसके मालिक द्वारा फेसबुक से हटा दिया गया और आज उसी व्यक्ति को हम पूरा दिन फोन लगते रहे फोन लगातार स्विच ऑफ ही आ रहा है हमारी पड़ताल अभी ख़त्म नहीं हुई. आगे हम आपको बताएँगे कि हमने अपनी पड़ताल के दौरान और क्या क्या आपत्तिजनक पाया क्या हमारी टीम ऐसे ग्रुपों और प्रोफाइल पेजों को चलाने वाले वास्तविक लोगो तक पहुँच सकी ? ये जानने के लिए कल इसका भाग ३ पढना न भूलें...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...