Tuesday, 17 January 2012


पूनम पांडे ने रामदेव से कहा , बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला ?


Baba_Ramdev_black inkjpgचर्चित माडल पूनम पांडे ने योग गुरु बाबा राम देव काली स्याही फेंकने पर बाबा का जमकर मजाक उड़ाया है उन्होंने ट्विट्टर पर अपनी ट्विट में लिखा है कि बाबा के आँख मारने की
वजह से उनके मुंह पर काली स्याही फेंकी गयी है | पूनम ने ट्वीट किया है कि किसी ने बाबा की बाईं आंख में खराबी को गलत तरीके से ले लिया। उसने यह समझकर बाबा पर स्याही फेंक दी कि बाबा आंख मारते हैं। इसलिए उसने ‘बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला’ समझ स्याही फेंक दी।


गौरतलब है कि पूनम पांडे ने अपनी पहली ट्विट में अपने फॉलोअर से स्याही वाली घटना के बारे में सच्चाई बताने का आग्रह किया था। पूनम ने ट्वीट किया था, बाबा के लिए काला दिन। किसी युवक ने बाबा पर स्याही फेंक दी , क्या यह सही है? जब पूनम को पता चला कि घटना सही है तो उन्होंने यह ट्वीट कर दिया – आंख के इशारे को गलत समझ किया गया मुंह काला। बाबा रामदेव पर इस से पहले राखी सावंत भी इस तरह कई टिप्पणियाँ कर चुकी हैं | उन्होंने बाबा के अविवाहित होने पर भी सवाल किये थे |

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...