Sunday, 15 January 2012


अमेरिकन एक हिन्दुस्तानी से बोला- भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो संसार के इतने अविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है 
हिन्दुस्तानी- अरे अमरीकन सुन, संसार की पहली फायरप्रूफ लेडी भारत में हुई, नाम था 'होलिका'- आग में जलती नही थी. इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!! संसार की पहली वाटरप्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई, नाम था भगवान विष्णु का शेषनाग. काम तो ऐसे जैसे 'विशेषनाग, दुनियां के पहले पत्रकार भारत में हुए.. 'नारदजी', जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे... तीनों लोक की सनसनीखेज रिपोर्टिँग करते थे!! दुनिया के पहले कॉमेन्टेटर 'संजय' हुए जिन्होंने नया इतिहास बनाया.. महाभारत के युद्ध का आँखों देखा हाल अँधे 'धृतराष्ट्र' को उन्ही ने सुनाया, दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षों पहले हमारे 'शनिदेव' ने ऐसा आतंक मचाया कि 'हफ्ता' वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यों ने चलाया.. आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते हैँ, उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है,
अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ ! कोई ढंग का आविष्कार हो तो बताओ, जैसे हमने इंसान में किडनी प्रत्यारोपित कर दी, बाईपास सर्जरी कर दी इत्यादि.
हिन्दुस्तानी बोला- रे अमरीकन, सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था, तू ही बता 'गणेशजी' का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था ? अमरीकन हड़बड़ाया, गुस्से में बड़बड़ाया, देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया, तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है, दुनिया में मुल्क कितने ही हों पर सबमें मेरा भारत महान है..!!

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...