अहमदाबाद.अहमदाबाद में छह वर्षीय बालक के अपहरणकांड की साजिश में उसी की चचेरी बहन का नाम सामने आया है। वह इस साजिश का हिस्सा अपने प्रेमी के बहकावे में आकर बनी। होटल व्यवसायी भरत भुगडोमल भागचंदानी के पुत्र आदित्य का तीन महीने पहले अपहरण कर लिया गया। एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांगी गई।
फिर अपहर्ता 25 लाख रूपए नकद और 15 लाख रूपए के जेवर के बदले आदित्य को छोड़ने पर राजी हुए। पुलिस जांच में खुलासा होने पर सभी चौंक गए, कि साजिश में आदित्य की चचेरी बहन 20 वर्षीय पायल भी शामिल थी। बी.कॉम. फाइनल की छात्रा पायल इससे पहले निशांत के कहने पर दो-तीन बार अपने घर में चोरी भी कर चुकी थी।
डेढ़ साल पहले उसने घर से मां के कंगन-अंगूठी चोरी की। फिर 5.19 लाख रूपए मूल्य के आभूषण चोरी करके निशांत को सौंप दिए। निशांत क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाता है। उस पर काफी कर्ज था। जिससे मुक्ति के लिए उसने पायल का सहारा लिया। दो साल पहले ट्यूशन जाते समय निशांत शेट्टी से उसकी जान पहचान हुई थी। आदित्य के पिता व पायल के चाचा भरतभाई कहते हैं हमें दु:ख इस बात का है कि वह एक बदमाश के कहने पर घरवालों के खिलाफ हो गई।
पायल भागचंदानी, बी.कॉम. की छात्रा गुजरात के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से आरोप : प्रेमी के कहने पर भाई का अपहरण
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !