Saturday, 11 February 2012


ओबामा की बेटियों के लिए फेसबुक बैन ?

2008 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों के फेसबुक इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है.
वो नहीं चाहते कि उनके पारिवारिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति की दखलंदाजी हो. ब्रिटेन की टैब्लॉइड पत्रिका ‘मेल ऑनलाइन’ के अनुसार ओबामा का कहना है कि ख़ुद के पारिवारिक जीवन की निजी बातों को लोगों के लिए सार्वजनिक करने का
कोई औचित्य नहीं है.
बराक ओबामा नहीं चाहते कि अनजान लोगों को उनके निजी पारिवारिक जीवन के बारे में पता चले. ओबामा की बड़ी बेटी मलिया 13 साल की है और फेसबुक का इस्तेमाल कर सकती है. दूसरी बेटी दस साल की है. ओबामा का कहना है कि वह अगले चार साल तक दोनों को इस सोशल नेटवर्क साइट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देंगे.

सोशल मीडिया राष्ट्रपति

ओबामा ने अपने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पक्ष में युवा मतदाताओं को रिझाने और अभियान के लिए लाखों डॉलर का चंदा जुटाने के लिए फेसबुक जैसी साइटों का इस्तेमाल किया था. इसी वजह से वो पहले सोशल मीडिया राष्ट्रपति के रूप में भी जाने जाते हैं.
वर्तमान में ओबामा के फेसबुक पेज पर उनसे करीब 2.4 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. ओबामा ने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी फेसबुक पर प्रचार करना शुरू कर दिया है. इसी हफ्ते ओबामा ने अपने फेसबुक पेज पर अपनी कई पारिवारिक तस्वीरें डालीं हैं. एक तस्वीर में ओबामा पत्नी मिशेल और अपनी बेटियों के साथ नज़र आते हैं.
इस तस्वीर के बारे में लिखा है ‘ओबामा के परिवार का नया फोटो.’ अब तक 71 हज़ार लोगों ने इस फोटो को पसंद किया है और 11 हज़ार लोगों ने टिप्पणियॉ की हैं.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...