ओबामा की बेटियों के लिए फेसबुक बैन ?
2008 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों के फेसबुक इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है.
कोई औचित्य नहीं है.
बराक ओबामा नहीं चाहते कि अनजान लोगों को उनके निजी पारिवारिक जीवन के बारे में पता चले. ओबामा की बड़ी बेटी मलिया 13 साल की है और फेसबुक का इस्तेमाल कर सकती है. दूसरी बेटी दस साल की है. ओबामा का कहना है कि वह अगले चार साल तक दोनों को इस सोशल नेटवर्क साइट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देंगे.
सोशल मीडिया राष्ट्रपति
ओबामा ने अपने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने पक्ष में युवा मतदाताओं को रिझाने और अभियान के लिए लाखों डॉलर का चंदा जुटाने के लिए फेसबुक जैसी साइटों का इस्तेमाल किया था. इसी वजह से वो पहले सोशल मीडिया राष्ट्रपति के रूप में भी जाने जाते हैं.
इस तस्वीर के बारे में लिखा है ‘ओबामा के परिवार का नया फोटो.’ अब तक 71 हज़ार लोगों ने इस फोटो को पसंद किया है और 11 हज़ार लोगों ने टिप्पणियॉ की हैं.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !