Monday, 27 February 2012

वरुण ने कहा बीजेपी में हैं 55 सीएम कैंडिडेट्स ?

नई दिल्ली, भाजपा नेता वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है, उप्र विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर वरुण ने कहा कि भाजपा पसंद के पीछे बर्बाद हो गई है, मुख्य मंत्री पद के लिए पार्टी में 55 उम्मीदवार हैं, एक टीवी चैनल से बातचीत में वरुण ने कहा,जनता लोगों के लिए मतदान करती है न कि चिह्नों के लिए, उन्होंने कहा, यह एक मानवीय संबंध है यदि आपके पास एक व्यक्ति नहीं है तो आपका संदेश बेकार चला जाता है लेकिन मेरा मानना है कि भाजपा इससे एक कदम आगे है और उसके पास मुख्य मंत्री पद के 55 उम्मीदवार हैं, वरुण से सवाल किया गया था कि क्या यह बेहतर होता कि भाजपा या कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के मौजूदा विधानसभा चुनावों में मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए होते .

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...