चीन से मिल गई थी मालदीव की सेना ?
गौरतलब है कि नशीद की सरकार ने 2009 में भारत के साथ समझौता किया था, जिसके बाद इस देश ने भारत के साथ सुरक्षा तंत्र बनाया था। तीन महीने पहले मालदीवियन नेशनल डिफेंस फोर्स ने मेरे पास समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कागजात भेजे थे, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने ये कागजात बाद में फिर से मेरे पास भेजे और कहा कि आपको इस पर दस्तखत करने होंगे। लेकिन नशीद के मुताबिक वे चीन के साथ किसी तरह का समझौता न करने के अपने रुख पर कायम रहे। गौरतलब है कि मालदीव की सेना ने नशीद के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाई थी,
गौरतलब है कि नशीद ने बीते सोमवार को एक रैली में कहा था कि पुलिस और सेना के अधिकारी उनके खिलाफ साजिश रच रहे थे और सत्ता के आखिरी दौर में उनकी हत्या की योजना बना रहे थे।
(तस्वीर: मालदीव में मार्च करते हुए नशीद के समर्थक)
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !