ईरान करेगा परमाणु क्षेत्र में 'बड़ी सफलता' की घोषणा
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि ईरान अगले कुछ दिनों में परमाणु क्षेत्र में एक बड़ी सफलता की घोषणा करेगा.
उनके भाषण का राष्ट्रीय टेलीविज़न ने सीधा प्रसारण किया. भाषण में उन्होंने ईरान पर पश्चिमी देशों की ऐसी आर्थिक प्रतिबंधों की निंदा की जो ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए लागू की गई है. रैली में अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान की सभी ज़रूरतों को उनके परमाणु वैज्ञानिक जल्द ही पूरा करेंगे.
'सफलताओं का आगाज़'
उन्होंने कहा,"इंशाअल्लाह, अगले कुछ दिनों में दुनिया परमाणु क्षेत्र में हमारी बड़ी सफलताओं का आगाज़ देखेगी." उन्होंने कहा कि पश्चिमी ताक़तें परमाणु मुद्दे की आड़ लेकर ईरान के विकास में बाधा पैदा कर रही हैं उन्होंने कहा, "वो कहते हैं कि हमसे बात करना चाहते हैं. हम भी वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन वो इंसाफ़ और इज़्ज़त के दायरे में होनी चाहिए."
ईरान परमाणु संवर्धन के मामले पर कोई भी समझौता करने से मना करता है जबकि पश्चिमी देशों का कहना है कि इस विषय के बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं है अहमदीनेजाद ने कहा कि ईरान कभी भी ज़बर्दस्ती और अपमानजनक बर्ताव के आगे नहीं झुकेगा.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !