Sunday 4 March 2012

सोनिया गांधी से संबंधित एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर ?


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संबंधित एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली गई, इसमें विदेशी मूल के व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक पद हासिल करने पर सवाल उठाया गया है, जस्टिस एचएल दत्तू और सीके प्रसाद की बेंच ने इस याचिका को विचार के लिए मंजूरी दी.

 शीर्ष अदालत में राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (आरएमएम) नामक सामाजिक- राजनीतिक संगठन ने यह याचिका दायर की है, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में इसकी याचिका खारिज हो चुकी है, आरएमएम का तर्क है कि सोनिया गांधी इटैलियन मूल की हैं। इसलिए वे देश में कोई संवैधानिक पद नहीं ले सकतीं..
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले अप्रैल 2007 में इस याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब मांगा था, केंद्र सरकार ने इस पर कोई हलफनामा देने के बजाय अदालत से ही मसला सुलझाने को कहा था, आयोग ने भी इसी तरह की राय दी थी, इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, जब तक अदालत कोई फैसला नहीं दे देती इस पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है...
सोनियां गाँधी के खिलाफ इस याचिका से एक फ़ायदा तो ज़रूर होगा, सोनियां जी को इससे हमेशा के लिए रहत मिल जाएगी और जो हंगामे आज सिनियाँ जी को लेकर होते हैं वो एकदम बंद हो जायेंगे, आपको क्या लगता है ...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...