आगरा के धनौली में भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंची मायावती ने रविवार रात वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुंडागर्दी फिर से शुरू हो गई है, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनके सामने बेबस नजर आ रहे हैं.
सपा पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जैसे माफिया जो मेरी सरकार में जेल में रहते थे, वे अब सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हुए हैं, बसपा प्रमुख ने कहा कि इस सरकार के राज में गुंडागर्दी सपा के नेता कर रहे हैं जबकि दंडित अधिकारी किए जा रहे हैं.
सपा को दलित विरोधी करार देते हुए मायावती ने कहा कि इस सरकार ने दलितों के हितों को लेकर लिए गए बसपा सरकार के फैसलों को बदलने का अभियान शुरू किया है, यह सरकार दलितों का हित नहीं देखना चाहती है, अखिलेश सरकार पर राजनीतिक दुर्भावना के तहत कारवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार अगर मेरी सुरक्षा में कोई कटौती करती है और यदि मेरे ऊपर कोई जानलेवा हमला हो जाता है तो उसके लिए सपा सरकार के साथ केंद्र सरकार भी जिम्मेदार होगी।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !