Wednesday, 9 May 2012

फर्जी पत्रकार गिरफ्तार चैनल की आईडी बरामद ?


लखनऊ- काकोरी पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक चैनल की आईडी बरामद की है जबकि, कैमरामैन भाग निकला, चैनल के ब्यूरो चीफ ने दोनों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस के मुताबिक, जमीन को लेकर विवाद की शिकायत पर दो पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया गया था, इस बीच चौक के अकबरी गेट स्थित हमाम वाली गली निवासी मोइन खान व सआदतगंज की तंबाकू मंडी निवासी शकील अहमद आ धमके, मोइन ने खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार और शकील ने कैमरामैन बताते हुए पुलिस कर्मियों को रौब दिखाना शुरू किया और एक पक्ष की तरफदारी करने लगे, बात हद से बाहर होती देख एक दारोगा ने संबंधित चैनल के ब्यूरो चीफ अचल सक्सेना को फोन करके दोनों के बारे में जानकारी की, भांडा फूटते देख शकील कैमरा लेकर भाग निकला, जबकि मोइन को पुलिस ने आईडी समेत कस्टडी में ले लिया, थोड़ी देर में थाने पहुंचे अचल सक्सेना ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मोइन को गिरफ्तार करके शकील की तलाश शुरू की है...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...