Wednesday, 9 May 2012

भारत-पाक के बीच से हटे वीजा की दीवार- नवाज शरीफ


लाहौर- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनके देश को एकतरफा कदम उठाते हुए भारत के साथ वीजा व्यवस्था को तत्काल खत्म कर देना चाहिए,  इस कदम से लोगों के बीच संपर्क स्थापित होगा और द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया को गति मिलेगी, 

  मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन के नेता शरीफ ने प्रधानंत्री यूसुफ रजा गिलानी से आग्रह किया कि वह दोनों देशों के लोगों को सुविधा देने के लिए वीजा व्यवस्था खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाएं, उन्होंने रविवार रात लाहौर में अपने निवास पर भारत से आए कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की, शरीफ ने कहा, अगर भारत हिचकिचाहट दिखाए तो भी पाकिस्तान को वीजा व्यवस्था को खत्म करने की दिशा में एकतरफा कदम उठाना चाहिए, उन्होंने कहा, एक बार पाकिस्तान की ओर से यह कदम उठा लिया जाएगा तो भारत भी ऐसा करने के लिए विवश होगा, इससे दोनों परमाणु शक्ति वाले देश एक दूसरे के नजदीक आ सकेंगे.
  शरीफ ने कहा कि शांति प्रक्रिया से परस्पर समृद्धि के अवसर पैदा होंगे, उन्होंने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया कि वह अपनी व्यापार नीति को लचीला बनाए, इस मौके पर पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सभरवाल भी मौजूद थे, लाहौर में दो दिन तक चलने वाले आर्थिक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है, शरीफ ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शांति प्रक्रिया को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाना चाहते थे...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...