उन्होंने एलान किया कि चार अगस्त को पूरे देश में बालकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाएगा, योगगुरु ने मंगलवार शाम जेल में बालकृष्ण से मुलाकात की थी, इससे पहले जिला अदालत ने बालकृष्ण की जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया, बीती 21 जुलाई को भी विशेष सीबीआइ अदालत ने बालकृष्ण की जमानत अपील खारिज कर दी थी, मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की मौजूदगी में एक घंटे उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई चली, इस दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि आचार्य छठी कक्षा पास भी नहीं हैं.
दूसरी ओर, रामदेव ने कहा है कि यदि सरकार जल्दी अन्ना हजारे की मांगे नहीं मानते है तो उनका और अन्ना का आंदोलन आपस में मिल जाएगा, रामदेव 9 अगस्त से दिल्ली के ही रामलीला मैदान में अनशन करने जा रहे हैं., अनशन के आठवें दिन भी जंतर मंतर पर अन्ना और उनकी टीम अनशन पर बैठी हुई है, अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद दोनों अनशन पर डटे हुए हैं, इसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने को कहा है.
वहीं, मंगलवार को अन्ना हजारे ने जंतर-मंतर पर मीडियाकर्मियों से हुई बदसलूकी के लिए माफी मांगी ली, उन्होंने समर्थकों से कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसा न करें, चेतावनी भी दी कि अगर फिर ऐसा हुआ तो आंदोलन रद्द कर दिया जाएगा.
मंगलवार को हजारे ने कहा, 'पिछली रात जो भी हुआ मैं उसे बहुत दुखी हूं, हमारा आंदोलन पूरी तरह से अहिंसक है, अहिंसा में बहुत ताकत होती है, लेकिन अगर आप हिंसक होंगे तो सरकार आंदोलन को दो दिनों में ही खत्म कर देगी, अगर दोबारा ऐसा हुआ तो आंदोलन वापस ले लिया जाएगा, अरविंद केजरीवाल ने भी इसके लिए माफी मांगी, हालांकि वह मीडिया पर निशाना साधने से नहीं चूके, उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई देश के किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान के साथ नहीं है, लेकिन मीडिया संगठनों को यह तय करना होगा कि वे देश के साथ हैं या भ्रष्ट लोगों के साथ.
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अन्ना के आंदोलन को सही ठहराया है, लेकिन कहा कि कानून तो संसद ही बनाएगी, उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि अन्ना और बाबा रामदेव जैसे लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन जहां तक किसी बिल को पास करने या कानून बनाने की बात है वह संसद का अधिकार क्षेत्र है.