देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ दहशत फैलाने वाले कुप्रचार की शनिवार को कड़ी निंदा की है, भारत के सभी इमामों से अपील की है कि ईद की नमाज के बाद दिए जाने वाले उपदेशों में वे मुसलमानों से शांति और भाईचारा बनाए रखने का संदेश दें, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशवरात, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमाते इस्लामी हिंद, मर्कज़ी जमाते अहले हदीस और
मुस्लिम पॉलिटिकल काउंसिल की ओर से जारी बयान में मुसलमानों से यह अपील भी की गई है कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे पूर्वोत्तर के लोगों को अपने घरों और संस्थानों में पनाह दें.
इन मुस्लिम संगठनों ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि वे दहशत फैलाने वाले एसएमएस और फेसबुक जैसे स्रोतों का पता लगा कर दोषियों को दंडित करें, मुसलमानों से अपील की गई कि वे साम्प्रदायिक शक्तियों की साजिश से सजग रहें, अपने-अपने इलाकों में भाईचारा बनाए रखें, बयान में देश, खासतौर पर प्रभावित क्षेत्रों के मुस्लिम समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा गया कि वे पूर्वोत्तर के अपने भाई बहनों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें...