गरीब के नाम पर अमीरों की चांदी, आधे बीपीएल परिवार संपन्न
सरकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिये कई योजनायें बनाती और चलाती है, जिससे बीपीएल परिवारों का जीवन स्तर, रहन सहन ऊंचा उठ सके,लेकिन विडंबना है कि गरीब के नाम की सहायता रहीस लोग हथिया लेते हैं,कई गरीबों को इसकी जरुरत है, मैं काफी दिनों से देख रहा था कि कई बिल्डिंग वालों के पास बीपीएल राशन कार्ड हैं। शासन की योजनाओं का लाभ बीपीएल परिवारों को देने के लिये जैसे ही मैं वार्ड में गया, वैसे ही मेरे टारगेट पर ये रहीस बीपीएल वाले आ गये । कलेक्टर साहब को मैने मौके पर हकीकत से रुबरु करा दिया, इन रहीसों के नाम छांट कर काटने का आदेश मिल गया ।
मैंने उस वार्ड के 50% ऐसे रहीसों के नाम एसडीएम को दे दिये । फिर मेरे ऊपर बड़े लोगों,पार्षद, नेताओं का दबाव आने लगा, धमकियां मिलना शुरु हो गई, पूरे नगर में तहलका मच गया । मैं तो नहीं झुका, एसडीएम पर दबाव काम आ गया, डेढ़ साल से बीपीएल सूची से नाम काटने का आर्डर पेंडिंग है, सारे रहीस गरीबों के नाम से फायदा उठाकर शासन को चूना लगा रहे हैं । अब जाकर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र बड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
Poor the rich silver half BPL family-rich rich Government for those living below the poverty line, many schemes designs and carvings, which bear a high living standard, BPL families living up, but ironically, those poor people in aid of rhys, is its many poor need, I was watching that many buildings from the days of those who have BPL ration cards. governance plans Benefits of BPL families give as soon as I went to the ward, my target on these come with rhys BPL. Collector Sir rubru with reality on the spot to settle down here, these are the names of cuts in order to cut rahison. I called the ward to a 50% rahison SDM. Then my top big guys, Councillor, leaders meet threats started coming, the pressure, the whole city in the tehelka Mach. I came to work, not the SDM, one and a half years, BPL list from dent order pending, many from poor tread rule rhys dribble. Only now the collector has assured that early big action. (Translated by Bing)
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, इस खबर के बारे मैं आपके क्या विचार हैं आप अपनी राय हमको ज़रूर दें !