Tuesday, 28 January 2020

ये शाहीन बाग वाले घरो में घुसेंगे बलात्कार करेंगे- परवेश वर्मा

"एस एम फ़रीद भारतीय"
बेटी से बलात्कार करने वाला नोऐडा का ब्रह्मजीत कौन.?
बाबा वीरेंद्र देव कौन.?
बाबा आसाराम कौन.?
राम रहीम कौन.?

गुड़िया गैंगरेप केस में दोनों
आरोपी मनोज शाह और प्रदीप दोषी करार, एक ने
की मीडिया पर हमले की कोशिश.?
निर्भया काण्ड के दोषी.?
चर्चित अरूषी काण्ड नोऐडा...?
सेंगर कौन.?
चिम्यानंद कौन.?

हैदराबाद बलात्कार के आरोपी.?
गुड़िया गैंग रेप के आरोपी.?
आसिफ़ा गैंग रेप कस के आरोपी.?
बलात्कार आरोपी धन्नाराम ने रात को पीडि़ता के घर पर हमला बोला आरोपी ने से पीडि़ता के पिता, मां व भाई पर हमला करते हुए पीडि़ता के पिता की हत्या कर दी ये कौन.?

देश की संसद और विधानसभाओं में बैठे माननीयों में 48 सांसद-विधायक ऐसे हैं जिन पर महिलाओं से जुड़े अपराध के केस दर्ज हैं, और उनमें से भाजपा नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा 12 बताई जाती है : एक रिपोर्ट

देश में बढ़ते रेप की घटनाओं के खिलाफ जनता के गुस्से के बीच एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है.?

सबसे शर्मसार करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 33 फीसदी यानी 1580 सांसद-विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.?

वहीं गत पांच वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के दागी 327 लोगो को प्रत्याशी बनाया गया, 118 ऐसे दागी नेताओं ने निर्दलीय खड़े हुए. साथ ही बलात्कार के 14 आरोपी नेताओं ने निर्दलीय लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के चुनाव लड़े हैं.?

पांच साल में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी 47 नेताओं को भाजपा ने, 35 को बसपा ने और 24 को कांग्रेस ने टिकट दिया, इसलिए इन तीनों दलों पर राजनीति में अपराधीकरण का आरोप सिद्ध होता है.?

गुजरात की एक 22 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा ने गुजरात भाजपा नेता और वडोदरा में पारुल विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष जयेश पटेल के खिलाफ बलात्कार के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी, यह घटना जून 2016 की है.?

फरीदाबाद के एक होटल में 30 वर्षीय महिला को कथित तौर पर ड्रग देने और बलात्कार करने के लिए गुड़गांव के बीजेपी विधायक और दो अन्य पर मुकदमा चलाया, अदालत ने विधायक उमेश अग्रवाल और संदीप लूथरा के खिलाफ बलात्कार, हमला करना, ड्रग देने, आपराधिक धमकी और उत्पीड़न के कथित अपराधों के आरोप लगाए, यह घटना मई 2015 की है.?

कर्नाटक से भाजपा के पूर्व मंत्री हालप्पा को बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। यह घटना जून 2010 की है, नवंबर 2013 में भाजपा विधायक डी एन जीवराज के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, मई 2013 में बीजेपी के प्रवक्ता और नेता मधु चव्हाण के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था, मार्च 2017 में मध्य प्रदेश के भाजपा नेता भोजपाल सिंह को बीपीएल कार्ड के वादे पर दलित महिला से ‘बलात्कार’ के लिए बुक किया गया था.?

भाजपा के एक नगरसेवक अनिल भोंसले को जनवरी 2017 में मुंबई में महिला के साथ बलात्कार एवं अप्राकृतिक सेक्स के आरोप में बुक किया गया था, मध्य प्रदेश के भाजपा नेता और उनके पांच साथियों ने कथित तौर पर एक जनजातीय लड़की के साथ बलात्कार किया था, यह घटना बैतुल जिले के आमला में दिसंबर 2016 में हुई थी, मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा मंत्री राघवजी पर यौन शोषण का आरोप था और उनको गिरफ्तार किया गया। वह घटना जुलाई 2013 की है.?

एक फ्लाइट में कथित तौर पर 13 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप भाजपा नेता अशोक मकवाना को गिरफ्तार किया गया था, घटना 29 मई को इंडिगो एयरलाइंस की गोवा अहमदाबाद उड़ान में हुई थी, मध्य प्रदेश के भाजपा नेता तथा पांच अन्य लोगों को असम की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न और तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया, यह घटना अगस्त 2014 की है.?

भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता को पांच साल पुराने बलात्कार के मामले में अदालत ने कारावास की सजा सुनाई थी, यह घटना सितम्बर 2016 की है, दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के खिलाफ कथित बलात्कार का मामला सामने आया था जो अगस्त 1996 का है, भाजपा कार्यालय में कार्यरत महिला ने पार्टी कार्यालय के अंदर स्थानीय भाजपा नेता के भतीजे के खिलाफ बलात्कार का दावा किया था, यह घटना नवंबर 2012 की है, मार्च 2009 में एक भाजपा नेता को बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.?

पंजाब के अंजला की एक लड़की ने कहा कि उसके पिता ने उसे बलात्कार किया था, लड़की के पिता, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अशोक तनेजा को गिरफ्तार किया गया था, जून 2013 में एक बलात्कार के मामले में मोदी ने राजस्थान से सांसद और मंत्री निहाल चंद को तलब किया था.?

एक निचली अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में 17 लोगों को समन जारी किया था, छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति पर बलात्कार का आरोप लगा था और उनके सहयोगी के घर पर उस महिला को मृत पाया था.?

अक्टूबर 2016 में बेंगलुरु में एक महिला ने भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दायर किया था, महिला चित्रदुर्ग की है, जुलाई 2016 में भाजपा विधायक हरक सिंह रावत के खिलाफ बलात्कार के मामले की शिकायत दर्ज की गई थी.?

देश में हाल ही में दो चौंकाने वाली बलात्कार की घटनाएं हुईं। जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक मंदिर में आठ वर्षीय किशोरी से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई और भाजपा के मंत्रियों ने आरोपियों का पक्ष लिया। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में रेप की इस घटना को अंजाम देने के पीछे मुस्लिम समुदाय को भयभीत करना था.

दूसरी घटना उत्तर प्रदेश में उन्नाव में हुई जिसमें भाजपा विधायक और उनके गुंडों ने लड़की के साथ बलात्कार किया, वह अपनी शिकायत में पुलिस निष्क्रियता का आरोप लगाती है, मुख्यमंत्री के आवास पर आत्मदाह का प्रयास करती है, उसके पिता को पुलिस द्वारा ठाया जाता है और उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो जाती है, दोनों राज्यों में भाजपा सत्ता में है.


इन घटनाओं में किसी ने सिर्फ एक बार गूगल सर्च किया जिसमें बलात्कार की घटनाओं की एक अपूर्ण सूची सामने आ गई जिनमें भाजपा नेताओं में शामिल थे, ऐसे में इस पार्टी का नाम बदल कर बलात्कारी जनता पार्टी रख देना चाहिए?

बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जॉली के खिलाफ बलात्कार के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी, दूसरी घटना गुजरात के कच्छ जिले की है जिसमें चार स्थानीय भाजपा नेताओं ने 24 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था, आरोपी द्वारा महिला को कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया और बलात्कार के बाद उसको ब्लैकमेल किया गया.?


संसद भवन के नजदीक विजय चौक पर जब अनेक लोग महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए जमा हुए. इस दौरान एक पिता अपनी बेटी को गोद में लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहां मौजूद पुलिस वाले उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शख्स महिलाओं के खिलाफ लगातार जारी बलात्कार की घटनाओं से गुस्से में था और वह पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं था, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'रेप से आजादी' के भी नारे लगाए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की.?

आज भारत के क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़े बताते हैं कि बच्चों के रेप के मामले साल 2012 से 2016 तक डबल हो गए हैं, इसमें से 40 फ़ीसदी मामलों में पीड़िताएं बच्चियां थीं.?

और बहुत सी मिसालें हैं लाखों बलात्कार के केस ऐसे हैं जिनके पीड़ित आज तक दर दर भटक रहे हैं, सरकारी आंकड़े ही बताते हैं कि मुल्क में बलात्कार की घटनाऐं किसके साथ हो रही हैं और करने वाले कौन हैं, तब आंकड़े बताते हैं ज़्यादातर बलात्कार बहुसंख्यकों के साथ हुए और परिवार या रिश्तेदारों ने इनको 90% के करीब अंजाम दिया.!

अब सवाल बनता है घरों में घुसकर बलात्कार कौन करता है और बलात्कारियों को बचाने के साथ संसद जैसी पवित्र जगह कौन पहुंचाता है...?

देश की जनता को इनकी मंशा को समझना होगा कि ये चाहते क्या हैं, क्या इनका मक़सद है, सारे तथ्य सामने हैं अब सोचना आपको है...!
जय हिंद जय भारत

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...