Tuesday 19 March 2024

पांच किलो राशन की सच्चाई और चंदे का धंधा...

आवाज़ दो न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ख़बर
(1,65,18,10,99000.00) ये नम्बर किसी मोबाइल का  नम्बर नहीं है, बल्कि ये नम्बर है उस बांड की रकम का जो एसबीआई ने बैचे हैं, जी हां तभी ये मोबाइल के दस नम्बरों को भी दो अंको से पार कर चुके हैं, यानि दो नम्बर इसमें अधिक हैं, अब पूरी ख़बर आपको विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं.

हमें मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने टोटल 28030 इलेक्ट्रोल बॉन्ड बेचे हैं, इन बांड की कीमत जो निकलकर सामने आई है वो है एक खरब 65 अरब 18 करोड़ 10 लाख 99 हजार है (1,65,18,10,99000.00) ये रकम तो वो है जो पेपर पर है लिखित मैं मौजूद है, इससे अलग बिना पेपर वाले रूपयों का आंकड़ा कितना होगा ये आप ख़ुद सोच सकते हो, मगर मत सोचना क्यूंकि ये सोचने में ही दिमाग हेंग हो जायेगा‌, जब पब्लिक 5kg राशन में ही खुश है, तब उनकी ख़ुशी को नष्ट करना कहां का इंसाफ़ है, और ये पांच किलो राशन भी कितना कट कर किसके आदेश पर दिया जा रहा है ये जानने की भी ज़रूरत आपको और हमें नहीं है, बस वो गारंटी दे रहे है तब ख़ुश रहें, 2/- पेट्रोल पर गिराकर और 100 ₹ गैस पर चुनावी सीज़न मैं गिराकर आपको अधिक ख़ुश करने की कोशिश की जा रही है, जबकि 2014 के मुकाबले कितना किस चीज़ पर बढ़ाया गया ये आपसे छुपाया जा रहा है सोचो क्यूं...?

क्या पांच किलो राशन की सच्चाई आपको मालूम है, क्या आप जानते हैं ये किसके आदेश पर और क्यूं दिया जा रहा है, जानना चाहते हैं तो सर्च करके देखें क्या आप असल सच को तलाश कर भी पाते हैं या नहीं, अगर तलाश ना कर पायें तब हमको लिखें हम आपको पूरी सच्चाई से अवगत करायेंगे, तब आप सोचना आपको एक बार फिर ठगा गया है, जिसको पांच किलो राशन का अहसानमंद होना चाहिए उसको तो हम जानते भी नहीं...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

हिंदू ख़तरे मैं है कहने और कहकर डराने वालों से सवाल...?

दुनियां के मुस्लिम देश में रहने वाले हिंदुओं की संख्या (करीब करीब कुछ इस तरहां है)  इंडोनेशिया- 44,80,000 , मलेशिया- 20,40,000 ,...