Friday, 31 May 2024

श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी...?

जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, अलीगढ़ के बहुत से श्रद्धालुओं की मौत...?

आवाज़ दो न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ख़बर
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में मरने वाले और घायल हुए श्रद्धालुओं में अधिकतर अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं, ये हादसा जम्मू के राजौरी मार्ग पर हुआ बताया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई है. 

अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमरचंद ने बताया कि दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ को पार करने की कोशिश की, लेकिन वह बस से कंट्रोल खो बैठा. लिहाजा बस खाई में जा गिरी. हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिव खोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.

अखनूर में आज दोपहर ये दर्दनाक हादसा हो गया. बस तीर्थयात्रियों को लेकर यूपी के हाथरस से जम्मू के शिव खोड़ी जा रही थी, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 57 लोग घायल हो गए. हादसा थाना अखनूर के अंतर्गत तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास हुआ. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.

इस दर्दनाक हादसे में 21 लोगों की मौत की सूचना अभी तक हमको मिली है, साथ ही 40 लोगों के घायल होने की सूचना मीडिया को दी गई है, कहा जाता है कि बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिवखोड़ी की यात्रा पर निकली थी, आगे की सूचना के अनुसार, घायलों में अलीगढ़ के निवासियों की संख्या अधिक है. 

मरने वाले श्रद्धालुओं के नाम कृष्णा (उम्र 13 वर्ष) पुत्र जयबीर सिंह निवासी अलीगढ़, जयबीर सिंह (उम्र 42 वर्ष) पुत्र गुरा सिंह निवासी अलीगढ़, शांति (उम्र 65 वर्ष) पत्नी मोहिंदर निवासी अलीगढ़, बिलाल देवी (उम्र 50 वर्ष) पत्नी गौतम निवासी अलीगढ़, राधिका (उम्र 28 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़, सतवीर (उम्र 37 वर्ष) पत्नी गंगाली सिंह निवासी यूपी, गोमिता (उम्र 24 वर्ष) पत्नी रिंकू शर्मा निवासी अलीगढ़, अंकुशा (5 वर्ष) पत्नी पवन कुमार निवासी अलीगढ़, सुनीता (उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी बॉबी निवासी अलीगढ़, काजल (उम्र 16 वर्ष) पुत्री सितेन्द्र निवासी अलीगढ़, कमलेश (आयु 45 वर्ष) पत्नी चंदर पॉल निवासी नया अलीगढ़, अंजू (18 वर्ष) पुत्री शीशू पाल निवासी नया अलीगढ़। 

इनके अलावा एक छोटी लड़की उम्र लगभग 08 वर्ष, एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष और एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 60 वर्ष घायल बताये गए हैं, कुछ और घायल व्यक्तियों को एसडीएच अखनूर में स्थानांतरित किए जाने की ख़बर है.

हालांकि उपरोक्त घायल व्यक्तियों में से 10-12 को प्रारंभिक उपचार के बाद एसडीएच अखनूर से जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है, अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

अखनूर में हुई दुर्घटना के संबंध में कन्ट्रोल रूम स्थापित,शिफ्टवार कार्मिकों की लगाई गई ड्यूटी

जम्मू के अखनूर में बस संख्या UP81CT-4058, जो हरियाणा के कुरूक्षेत्र से उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं को शिवखोरी, पौनी ले जा रही थी, जम्मू के तुंगी मोड़ (चौकी चौरा) के पास खाई में गिर गयी है। 

सभी शवों को अखनूर उप-जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को पहले इलाज के लिए अखनूर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद 36 घायलों को एंबुलेंस में जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 36 से अधिक यात्रियों को जीएमसी अस्पताल लाया गया है. उनमें से छह की हालत गंभीर है. 

दुर्घटना की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव के लिए श्री सुधीर कुमार सोनी उप जिलाधिकारी (न्यायिक) इगलास मो0नं0-9621138190, श्री रतन कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार कॉल के लिए मोबाइल नम्बर -8126081498/9897674267 एवं श्री प्रवीन कुमार निरीक्षक चुनाव सेल मो० नम्बर -9412343806/8077534427 स्थानीय प्रशासन का दल वहाँ पहुँच गया है.

 सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 886940282 एवं 8923936243 हैं, उपरोक्त कंट्रोल रूम के 24 घंटे लगातार संचालन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु निम्नवत कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगायी गई है.

प्रशासनिक अधिकारी उमेश मित्तल 9456064499, 
नायब नाजिर चन्द्रदत्त गौड 9756769169, 
शिक्षा मित्र अशरफ 790660809, 
आयुध लिपिक उमेश कुमार 941265816, 
वरिष्ठ लिपिक अब्दुल बशी 8445074784, 
कनिष्ठ सहायक गौरव उपाध्याय 8755606666, 
अहलमद आदित्य गुलाठी 9675403465, 
एसीआरए डेविड कुमार 7060449935, 
कनिष्ठ सहायक गौरव चौहान 9675403465, 
टाउन एरिया लिपिक शुभम पवार 7983359938, 
वीआईपी लिपिक दिव्य राठी 7983993363, 
प्रधान सहायक अनिल 9368177799 की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है, इसके अलावा घटना के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट इगलास के दूरभाष नम्बर 9454417752 एवं 8851899223 और सीओ इगलास 9454401243 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

कृपया इस ख़बर को शेयर कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें और अगर आप हादसे की जगह के नज़दीक हैं तब इंसानियत के नाते घायलों की मदद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर करने की कोशिश करें.
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...