मेक्सिको सिटी. मुर्दों की वेश में सजे ये लोग भूतों जैसी आवाज़ निकाल रहे थे। मेक्सिको शहर में दस हज़ार लोगों ने भूतों का वेश बनाकर परेड किया है। परेड के आयोजकों का दावा है कि ये ज़ॉम्बी परेड, यानी मुर्दों के वेश में सजे लोगों की रैली, अब तक की सबसे बड़ी ‘भूत परेड या जॉम्बी वॉक’ है।
नकली खून से सने, कटे-फ़टे कपड़े पहनकर और डरावनी मेकअप करके इन प्रेतवेशधारियों ने मेक्सिको शहर में परेड किया। मुर्दों की वेश में सजे ये लोग भूतों जैसी आवाज़ें भी निकाल रहे थे। गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार अब तक का सबसे बड़ा ज़ॉम्बी वॉक अमरीका के एसबरी पार्क में साल 2010 में आयोजित किया गया था जिसमें 4,093 लोगों ने भाग लिया था।
टीवी, फ़िल्मों से बढ़ा रूझान
रैली में भाग लेने वाले लोगों का कहने है कि उन्हे ज़ॉम्बी बनने में मज़ा आता है। पिछले कुछ सालों में ज़ॉम्बी वॉक के आयोजनों में तेज़ी आई है। जीवित व्यक्तियों के मुर्दों सा दिखने की चाहत टीवी, फ़िल्मों और वीडियो गेम्स की देन मानी जा रही है, जिसमें ज़ॉम्बियों का चित्रण किया जाना आम बात है। पिछले महीने ऐसी ही एक 'ज़ॉम्बी वॉक' का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भी किया गया था जिसमें आठ हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था।
इन रैलियों में भाग लेने वाले लोगों का कहना है कि वो ऐसा सिर्फ़ मज़े के लिए करते है। बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि ऐसे आयोजन मेक्सिको में ज़्यादा प्रचलित है जहाँ पर ‘मृतकों का दिन’ भी राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाता है। मेक्सिको के अलावा लैटिन अमरीका, पेरू, चिली और ब्रज़ील में भी इस साल ज़ॉम्बी वॉक का आयोजन किया जा चुका है।
नकली खून से सने, कटे-फ़टे कपड़े पहनकर और डरावनी मेकअप करके इन प्रेतवेशधारियों ने मेक्सिको शहर में परेड किया। मुर्दों की वेश में सजे ये लोग भूतों जैसी आवाज़ें भी निकाल रहे थे। गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार अब तक का सबसे बड़ा ज़ॉम्बी वॉक अमरीका के एसबरी पार्क में साल 2010 में आयोजित किया गया था जिसमें 4,093 लोगों ने भाग लिया था।
टीवी, फ़िल्मों से बढ़ा रूझान
रैली में भाग लेने वाले लोगों का कहने है कि उन्हे ज़ॉम्बी बनने में मज़ा आता है। पिछले कुछ सालों में ज़ॉम्बी वॉक के आयोजनों में तेज़ी आई है। जीवित व्यक्तियों के मुर्दों सा दिखने की चाहत टीवी, फ़िल्मों और वीडियो गेम्स की देन मानी जा रही है, जिसमें ज़ॉम्बियों का चित्रण किया जाना आम बात है। पिछले महीने ऐसी ही एक 'ज़ॉम्बी वॉक' का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में भी किया गया था जिसमें आठ हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया था।
इन रैलियों में भाग लेने वाले लोगों का कहना है कि वो ऐसा सिर्फ़ मज़े के लिए करते है। बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि ऐसे आयोजन मेक्सिको में ज़्यादा प्रचलित है जहाँ पर ‘मृतकों का दिन’ भी राष्ट्रीय तौर पर मनाया जाता है। मेक्सिको के अलावा लैटिन अमरीका, पेरू, चिली और ब्रज़ील में भी इस साल ज़ॉम्बी वॉक का आयोजन किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !