Wednesday, 7 December 2011

प्रधानमंत्री के नाम आया था मौत का खत, खोला लिफाफा ?

इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो पता चलता है कि 30 नवंबर के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। आज ही के दिन 1982 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दफ़्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक लेटर बम फटा था। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर दफ़्तर में मौजूद थीं लेकिन उस धमाके से उन्हें कोई नुक़सान नही हुआ था। उनके एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए थे। प्रधानमंत्री थैचर के नाम से एक चिट्ठी 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जैसे ही पहुंची, वहां मौजूद अधिकारियों को कुछ शक हुआ।

  इस तरह के सामान की देख रेख करने वाले अधिकारी पीटर टेलर ने जैसे ही इसे खोला, उसमे रखा बम फट गया और पीटर का हाथ और चेहरा जल गया। पीटर को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया और कुछ घंटों के बाद उन्हें अस्पताल से रिहा कर दिया गया। वन्य जीवों के लिए काम कर रही एक संस्था एनिमल राइट्स मिलिशिया ने ये बम भेजा था। 80 के दशक से इस तरह के कुछ संगठन वन्य जीवों के अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहें थे लेकिन वो अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए हिंसा तक का सहारा लेते हैं।

(साभार बीबीसी हिंदी)

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...