Sunday, 11 December 2011

टेलीविजन एंकर बनूँगी ऐसा कभी सोंचा भी नहीं था - अल्का सक्सेना

अल्का सक्सेना टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी - मानी हस्ती  है. टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय महिला एंकरों में से एक हैं. लेकिन एंकर से ज्यादा उनकी पहचान एक बेहतरीन पत्रकार की है. इसकी गवाही मीडिया खबर.कॉम द्वारा किया गया पिछले साल का सर्वे है. मार्च, 2009 में मीडिया खबर.कॉम ने न्यूज़ चैनलों में काम करने वाली महिलाओं पर केंद्रित एक सर्वे किया था. सर्वश्रेष्ठ महिला एंकर और सबसे ग्लैमरस एंकर के अलावा कुल 12सवाल सर्वे में पूछे गए. ऑनलाइन हुए सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने सर्वश्रेष्ठ महिला एंकर के रूप में अल्का सक्सेना को वोट किया.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

राज्य पीयूसीएल नये पदाधिकारियों के नाम...

पीयूसीएल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं राज्य सम्मेलन द्वारा पारित प्रस्ताव 01 दिसंबर, 2024 पीयूसीएल नेशनल द्वारा जारी PUCL Bihar ...