नई दिल्ली.केन्द्रीय कृषि मंत्नी शरद पवार ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अन्ना उनके खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं और भविष्य में यदि उन पर कोई हमला हुआ तो उकसानेवाले व्यक्ति की पहचान जग जाहिर होगी।
पवार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अन्ना हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं तथा गांधीवाद और अहिंसा की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्ना का अनके प्रति घृणा भाव स्पष्ट है तथा भविष्य में यदि उन्हें शारीरिक रुप से कोई नुकसान पहुंचा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह स्पष्ट रहेगा।
अन्ना ने कल अपने ब्लाग में स्वीकार किया गया था कि केवल एक ही थप्पड़ के अपने विवादास्पद कथन के जरिए उन्होंने शाब्दिक हिंसा की थी। लेकिन अन्ना ने अपनी इस प्रकार की हिंसा को जायज ठहराते हुए कहा था कि जनहित में ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह गांधीवादी है लेकिन मराठा योद्धा छत्नपति शिवाजी को भी अपना आदर्श मानते है।
उल्लेखनीय है कि पवार को कुछ दिन पहले एक युवक ने थप्पड़ मारा था। अन्ना को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तपाक से पूछा 'केवल एक ही थप्पड़ मारा।'
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !